MP Board Laptop Yojana 2024-25 Date Latest New Update : एमपी बोर्ड लैपटॉप वितरण योजना के अंतर्गत कक्षा 12वीं के टॉपर विद्यार्थियों को लैपटॉप के लिए ₹25000 की राशि मिलने की डेट का इंतजार विद्यार्थी लंबे समय से कर रहे थे।ऐसे में लोक शिक्षण संचालनालय और जिला शिक्षा अधिकारियों के द्वारा दी गई जानकारी से अब विद्यार्थी और परेशानी में पड़ गए हैं। पूरी जानकारी के लिए ये लेख ध्यान पूर्वक पढ़ें.
Update:- मुख्य मंत्री डॉ. मोहन यादव ने 21 फरवरी 2025 को प्रशासन अकादमी, भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के 89,710 मेधावी विद्यार्थियों को ₹224 करोड़ की लैपटॉप राशि का अंतरण किया।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विद्यार्थियों से संवाद कर उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
Related Articles
- MP Board Scooty Yojana 2025-26 एमपी बोर्ड फ्री स्कूटी योजना 2025 कितने पर्सेंट पर, एक स्कूल में कितने टॉपर को मिलेगी
- MP Board Best Of Five Yojana 2025-26 Class 9th 10th एमपी बोर्ड बेस्ट ऑफ फाइव योजना 2025 इस साल चालू है या नहीं ?
- MP Board Laptop Yojana 2025-26 Percentage एमपी बोर्ड में लैपटॉप कितने परसेंट पर मिलेगा, कब मिलेगा 25 हजार
- MP Ruk Jana Nahi Part-2 Time Table 2024 December रुक जाना नहीं पार्ट 2 टाइम टेबल जारी, यहाँ देखें
- MP Super 100 Yojana 2025 Form एमपी सुपर 100 योजना से Free में करें NEET, JEE, CLAT की कोचिंग

Overview – MP Board Laptop Yojana Latest News
योजना | एमपी बोर्ड लैपटॉप योजना 2024-25 |
विभाग | स्कूल शिक्षा विभाग |
लाभार्थी | 12वीं के मेधावी छात्र |
लाभ | ₹25000 रुपये |
आधिकारिक वेवसाइट | Mpbse.nic.in |
एमपी लैपटॉप योजना 2024-25
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा एमपी बोर्ड लैपटॉप योजना के अंतर्गत कक्षा 12वीं के मेधावी छात्रों को 75% या उससे अधिक अंक लाने पर लैपटॉप हेतु ₹25000 देने की घोषणा के बाद अब लैपटॉप वितरण कार्यक्रम की डेट का इंतजार विद्यार्थी लंबे समय से कर रहे हैं।

MP Laptop Yojana Official Notice
स्वयं सीएम मोहन यादव द्वारा लैपटॉप वितरण कार्यक्रम 2024-25 की आधिकारिक जानकारी अभी तक साझा नहीं की गई है, किंतु लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के द्वारा सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों को लैपटॉप योजना हेतु पात्र विद्यार्थियों की लिस्ट तैयार कर भोपाल मंगाई गई है। जिसमें 12वीं कक्षा में 75% है उससे अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप योजना हेतु पात्र माना गया है।

Read : MP Super 100 Yojana 2025 Form एमपी सुपर 100 योजना से Free में करें NEET, JEE, CLAT की कोचिंग
लैपटॉप योजना में छात्रों का वेरीफिकेशन रुका
एमपी बोर्ड की माध्यमिक विद्यार्थियों की लैपटॉप योजना हेतु लिस्ट का वेरिफिकेशन अभी तक नहीं हो पाया है। लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा आदेश जारी किया गया है कि एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं की वार्षिक परीक्षा में केवल प्रथम प्रयास में ही 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को ही लैपटॉप की राशि मिलेगी, इसके साथ ही 2000 से अधिक छात्रों की लिस्ट जारी की गई है जो कि पहले किसी और बोर्ड से संबंधित थे और उनकी वेरिफिकेशन प्रक्रिया एमपी बोर्ड ऑफिस से नहीं हो पा रही है।
एमपी फ्री लैपटॉप योजना का 25 हज़ार कब मिलेगा?
पिछले वर्ष एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं में अच्छे अंक लाने वाले विद्यार्थी योजना के इंतजार में अभी तक बैठे हुए हैं। लड़कियों की उम्मीद थी कि अच्छे अंक लाने के बाद उन्हें लैपटॉप मिल जाएगा जिससे भी उच्च शिक्षा की पढ़ाई आसानी से कर सकेंगे। किंतु सत्र बीता जा रहा है और अभी तक इस संबंध में कोई भी स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आ रही है छात्र कॉलेज पहुंच चुके हैं और अब उन्हें लैपटॉप की आवश्यकता ज्यादा है।

mp laptop yojana 2024 kab milega
एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं की मेधावी छात्रों को लैपटॉप कब मिलेगा इसका जवाब देना काफी मुश्किल है। समाचार पत्रों पर यह भी खबर प्रसारित हो रही है कि 1 दिसंबर से लैपटॉप योजना का लाभ मिलेगा किंतु यह खबर पूरी तरह से गलत है तथा इसका कोई भी आधिकारिक स्रोत मौजूद नहीं है।
मध्य प्रदेश के कई जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों एवं परीक्षा प्रभारी द्वारा यह बताया गया है कि पिछले वर्ष की तरह अभी तक लैपटॉप वितरण योजना की राशि संबंधी कोई भी आधिकारिक आदेश जारी नहीं किया गया है।

मध्य प्रदेश सरकार के आधिकारिक पोर्टल सीएम हेल्पलाइन के अनुसार वर्ष 2024 हेतु लेपटॉप योजना हेतु बजट आवंटन की कार्यवाही प्रक्रियाधीन होने से भुगतान में विलंब हो रहा है ।बजट आवंटन होने के पश्चात ही एमपी बोर्ड लैपटॉप योजना भुगतान किया जा सकेगा।
शिक्षा विभाग के अधिकारियों के बयान
- लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के अपर संचालक रविन्द्र सिंह के अनुसार “प्रदेश के मेधावी विद्यार्थियों को लैपटाप की राशि का वितरण होना है। इसके लिए शासन स्तर से तिथि निर्धारित होगी।”
- दीपक पांडे, संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण, ग्वालियर-चंबल संभाग के द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार “प्रतिभाशाली छात्र प्रोत्साहन योजना के तहत विद्यार्थियों को लेपटॉप की राशि खाते में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। इससे पहले स्कूलों से सूची का सत्यापन करवाया जा रहा है।“
- मुरैना जिला शिक्षा अधिकारी सुधीर सक्सेना का कहना है कि “माशिमं की 2023-24 की हायर सेकंडरी बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंकों से प्राप्त हुए 86 छात्रों की जानकारी बोर्ड से मांगी है। जानकारी प्राचार्य स्तर से आने के बाद इसे भोपाल भेजा जाएगा।“
- स्कूल शिक्षा विभाग के सहायक संचालक आरके वधान के मुताबिक “लैपटॉप की राशि कब तक छात्रों के खातों में आ पाएगी यह कहना मुश्किल है, अभी कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ है।“
- मंडला जिले के परीक्षा प्रभारी महेन्द्र श्रीवास ने बताया कि “फिलहाल पिछले साल कक्षा 12 वीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को लेपटॉप के लिए राशि संबंधी कोई निर्देश नहीं मिले हैं।”
- जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय रीवा से मिली जानकारी के मुताबिक बीते वर्ष स्कूल शिक्षा विभाग भोपाल में जिले के मेधावी विद्यार्थियों की जानकारी फीड थी। बीते वर्ष रीवा से किसी प्रकार की जानकारी नहीं भेजी गई थी। अब इस वर्ष विभाग के पास जानकारी है या नहीं इस बारे में कुछ रीवा के अधिकारियों को नहीं पता।
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान से मिले छात्र
मध्य प्रदेश में छात्रों द्वारा सरकार से लैपटॉप और स्कूटी देने की मांग एक बार फिर चर्चा का विषय बन गई है। हाल ही में, जिले के कुछ छात्र पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिले और उन्हें बताया कि 2009-10 में शुरू की गई लैपटॉप वितरण योजना अभी तक सुचारू रूप से लागू नहीं हो पाई है। छात्रों ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि चुनाव के बाद इस योजना के तहत मिलने वाले लाभ पूरी तरह से रोक दिए गए हैं। छात्रों ने अपनी समस्याओं को रखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इस मुद्दे पर चर्चा करें। यह योजना 75% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रोत्साहन के रूप में लैपटॉप या स्कूटी प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई थी।
छात्रों ने आरोप लगाया कि चुनावों के बाद इस योजना पर सरकार ने ध्यान नहीं दिया, जिससे छात्र अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। छात्रों का कहना है कि वे लगातार अपनी मांगों को सरकार के समक्ष रख रहे हैं लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही। शिक्षा विभाग की ओर से अभी तक कोई नई योजना या निर्देश जारी नहीं किए गए हैं, जिससे छात्रों में निराशा बढ़ रही है। छात्रों ने यह भी बताया कि परीक्षा में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद उन्हें प्रोत्साहन नहीं मिल पा रहा है, जो उनकी कड़ी मेहनत और उत्साह को कमजोर कर रहा है।
खबरों के मुताबिक, इस योजना को पूरी तरह से लागू करने के लिए सरकार को लगभग ₹225 करोड़ की राशि की आवश्यकता है। लेकिन सरकार की ओर से इस बजट की व्यवस्था करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। छात्र लगातार इस योजना के तहत अपने हक की मांग कर रहे हैं और सरकार से अपील कर रहे हैं कि वे इस दिशा में तुरंत कार्रवाई करें। छात्रों का कहना है कि यदि उन्हें लैपटॉप और स्कूटी जैसी सुविधाएं मिलेंगी, तो यह न केवल उनकी शिक्षा में सुधार लाएगा बल्कि उनके भविष्य के लिए भी महत्वपूर्ण होगा।
एमपीए बोर्ड लैपटॉप योजना की कन्फर्म डेट
MP Laptop Yojana New Update के मुताबिक मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग के विभिन्न अधिकारियों से बात करने की बात यह पता चलता है कि अभी तक किसी भी जिला शिक्षा अधिकारी अथवा लोक शिक्षण संचालनालय की अधिकारियों को यह पता नहीं है कि लैपटॉप योजना के अंतर्गत ₹25000 की राशि विद्यार्थियों को कब मिलेगी।

विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स और समाचार पत्रों में 1 दिसंबर को लैपटॉप वितरण होने की प्रसारित हो रही यह खबर निराधार है। जब तक सीएम मोहन यादव के द्वारा स्वयं आधिकारिक रूप से लैपटॉप वितरण कार्यक्रम की कंफर्म डेट की घोषणा नहीं की जाती तब तक यह बता पाना संभव नहीं है कि लैपटॉप कब मिलेगा।
Laptop Scheme Links
Laptop Scheme | Click Here |
Eligibility Check | Click Here |
Payment Status | Click Here |
एमपी बोर्ड लैपटॉप योजना की लेटेस्ट अपडेट और आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से हमारे ग्रुप को ज्वाइन करें !
Join Telegram | Click Here |
Join Whatsapp | Click Here |
#FAQS Related to MP Board Laptop Yojana 2024-25
एमपी बोर्ड लैपटॉप कितने पर्सेंट पर मिलेगा ?
एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं में 75% या इससे अधिक अंक लाने पर लैपटॉप मिलेगा।
एमपी लैपटॉप कब मिलेगा ?
एमपी बोर्ड लैपटॉप योजना का लाभ दिसंबर माह के अंत तक मिल सकता है।