[BSEB] Bihar Board Time Table 2025 10th 12th बिहार बोर्ड टाइम टेबल 2025 जारी, यहां देखें परीक्षा तिथियां

BSEB Bihar Board Time Table 2025 Class 10th 12th PDF Download : बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट और मैट्रिक परीक्षा 2025 का टाइम टेबल बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने जारी कर दिया है। बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं) की वार्षिक परीक्षा 1 फरवरी 2025 से 15 फरवरी तक चलेगी जबकि मैट्रिक अर्थात 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 17 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक आयोजित होगी।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
[BSEB] Bihar Board Time Table 2025 10th 12th बिहार बोर्ड टाइम टेबल 2025 जारी, यहां देखें परीक्षा तिथियां » Apni Study
बिहार बोर्ड टाइम टेबल 2025

Overview – BSEB Time Table 2025

BoardBihar School Examination Board (BSEB)
ExamBihar Board Exam 2025
Class 10th-12th (Matric and Intermediate)
Exam DatesFebruary 2025
Time Table Issued
Official Website biharboardonline.com

बिहार बोर्ड टाइम टेबल 2025 इंटर व मैट्रिक

मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट के छात्र काफी लंबे समय से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा के टाइम टेबल जारी होने का इंतजार कर रहे थे। आखिरकार 7 दिसंबर 2024 को बिहार बोर्ड के द्वारा इंटरमीडिएट और मैट्रिक परीक्षा 2025 की विस्तृत समय सारणी जारी कर दी गई है यह दोनों परीक्षाएं अलग-अलग तिथियां में आयोजित की जा रही है।

मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जाएगी । परीक्षा की पहली पाली सुबह 9:30 बजे से 12:45 बजे तक रहेगी जबकि दूसरी पाली दोपहर 2:00 से 5:15 बजे तक रहेगी प्रत्येक पाली में हर विद्यार्थी को 15 मिनट का कूल ऑफ टाइम दिया जाएगा जिसका उपयोग विद्यार्थी प्रश्न पत्र को पढ़ने और उत्तर योजना बनाने के लिए कर सकते हैं।

[BSEB] Bihar Board Time Table 2025 10th 12th बिहार बोर्ड टाइम टेबल 2025 जारी, यहां देखें परीक्षा तिथियां » Apni Study

Read : MP Super 100 Yojana 2025 Form एमपी सुपर 100 योजना से Free में करें NEET, JEE, CLAT की कोचिंग

Bihar Board 10th Exam Date 2025

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा मैट्रिक (कक्षा 10वीं) परीक्षा 17 फरवरी 2025 से 25 फरवरी 2025 तक आयोजित की जाएगी। 17 फरवरी 2025 को पहली पाली में गणित और दूसरी पाली में सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होगी। इसके बाद 20 फरवरी 2025 को पहली पाली में विज्ञान और दूसरी पाली में हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी। 24 फरवरी 2025 को पहली पाली में अंग्रेज़ी और दूसरी पाली में द्वितीय भाषा जैसे उर्दू, संस्कृत, बांग्ला आदि की परीक्षा होगी। अंतिम दिन, 25 फरवरी 2025, को सभी वैकल्पिक विषय जैसे इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र आदि की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

संबंधित खबरें

Read : MP Scooty Yojana 2024 Apply एमपी बोर्ड फ्री स्कूटी योजना 2024 कितने पर्सेंट पर कब मिलेगी, यहां जानें 

BSEB Class 12th Exam Date 2025

बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं) परीक्षा 2025 का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। यह परीक्षा 1 फरवरी 2025 से 15 फरवरी 2025 तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा की शुरुआत 1 फरवरी को होगी, जिसमें पहली पाली में जीवविज्ञान (Biology – I.Sc) और दूसरी पाली में अर्थशास्त्र (Economics – I.A, I.Com) और दर्शनशास्त्र (Philosophy – I.A) की परीक्षा होगी। 4 फरवरी को पहली पाली में गणित (Mathematics – I.Sc) और दूसरी पाली में राजनीति विज्ञान (Political Science – I.A), गणित (Mathematics – I.A) और फाउंडेशन कोर्स (Foundation Course – Vocational) की परीक्षा होगी।

5 फरवरी को भौतिकी (Physics – I.Sc) पहली पाली में और भूगोल (Geography – I.A) व व्यवसायिक अध्ययन (Business Studies – I.Com) दूसरी पाली में आयोजित किए जाएंगे। 6 फरवरी को अंग्रेज़ी (English – I.Sc) पहली पाली में और हिंदी (Hindi – I.A, Vocational) दूसरी पाली में होगी। 7 फरवरी को रसायन विज्ञान (Chemistry – I.Sc) पहली पाली में और अंग्रेज़ी (English – I.A, Vocational) दूसरी पाली में आयोजित की जाएगी।

10 फरवरी को भाषाई विषय जैसे उर्दू, मैथिली, संस्कृत, प्राकृत, भोजपुरी आदि (Languages – I.Sc, I.A) पहली पाली में और मनोविज्ञान (Psychology – I.A) व उद्यमिता (Entrepreneurship – I.Com) दूसरी पाली में होंगे। 13 फरवरी को समाजशास्त्र (Sociology – I.A), लेखाशास्त्र (Accountancy – I.Com), और वोकेशनल कोर्स जैसे सुरक्षा, पर्यटन, आईटी आदि की परीक्षा होगी।

अंतिम दिन, 15 फरवरी को कंप्यूटर साइंस (Computer Science – I.Sc, I.A, I.Com), योग और मल्टीमीडिया (Multimedia) की परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस कार्यक्रम से छात्रों को अपनी तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिलेगा।

बिहार बोर्ड 12वीं इंटरमीडिएट टाइम टेबल 2025

तारीखविषय (पहली पाली – 9:30 AM से 12:45 PM)विषय (दूसरी पाली – 2:00 PM से 5:15 PM)
1 फरवरी 2025I.Sc – जीवविज्ञानI.A – अर्थशास्त्र, I.Com – अर्थशास्त्र, I.A – दर्शनशास्त्र
4 फरवरी 2025I.Sc – गणितI.A – राजनीति विज्ञान, I.A – गणित, Vocational – फाउंडेशन कोर्स
5 फरवरी 2025I.Sc – भौतिकीI.A – भूगोल, I.Com – व्यवसायिक अध्ययन
6 फरवरी 2025I.Sc – अंग्रेज़ीI.A – हिंदी, Vocational – हिंदी
7 फरवरी 2025I.Sc – रसायन विज्ञानI.A – अंग्रेज़ी, Vocational – अंग्रेज़ी
10 फरवरी 2025I.Sc – भाषाई विषय (उर्दू, मैथिली, संस्कृत, प्राकृत, भोजपुरी, अरबी, आदि)I.A – मनोविज्ञान, I.Com – उद्यमिता, Vocational – भाषाई विषय
13 फरवरी 2025I.A – समाजशास्त्र, I.Com – लेखाशास्त्रVocational – सुरक्षा, पर्यटन, खुदरा प्रबंधन, आईटी, आदि
15 फरवरी 2025I.Sc – कंप्यूटर विज्ञान, I.A – योग, I.Com – मल्टीमीडियाVocational – विषय व्यापार पत्र (Sub. Code 404 से 430 तक)

12वीं (इंटरमीडिएट) के सभी महत्वपूर्ण विषय:

  • जीवविज्ञान (I.Sc)
  • गणित (I.Sc, I.A)
  • भौतिकी (I.Sc)
  • रसायन विज्ञान (I.Sc)
  • अंग्रेज़ी (I.Sc, I.A)
  • हिंदी (I.A, Vocational)
  • समाजशास्त्र (I.A)
  • लेखाशास्त्र (I.Com)
  • व्यवसायिक अध्ययन (I.Com)
  • राजनीति विज्ञान (I.A)
  • मनोविज्ञान (I.A)
  • अर्थशास्त्र (I.A, I.Com)
  • कंप्यूटर विज्ञान (I.Sc, I.A, I.Com)
  • योग (I.A)
  • मल्टीमीडिया (I.Com)
  • भाषाई विषय (उर्दू, मैथिली, संस्कृत, प्राकृत, भोजपुरी, आदि)
  • Vocational विषय (सुरक्षा, पर्यटन, खुदरा प्रबंधन, आईटी, आदि)
  • कला (I.A) विषय
  • विज्ञान (I.Sc) विषय
  • वाणिज्य (I.Com) विषय

बिहार बोर्ड 10वीं मैट्रिक टाइम टेबल 2025

तारीखविषय (पहली पाली – 9:30 AM से 12:45 PM)विषय (दूसरी पाली – 2:00 PM से 5:15 PM)
17 फरवरी 2025गणितसामाजिक विज्ञान
20 फरवरी 2025विज्ञानहिंदी
24 फरवरी 2025अंग्रेज़ीद्वितीय भाषा (उर्दू, संस्कृत, मैथिली, आदि)
25 फरवरी 2025वैकल्पिक विषय (इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, आदि)वैकल्पिक विषय (इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान, आदि)

BSEB 10th 12th Model Paper 2025

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar Board) ने वार्षिक माध्यमिक (कक्षा 10वीं) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं) परीक्षा 2025 के लिए मॉडल पेपर जारी कर दिए हैं। इन मॉडल पेपर्स को बोर्ड की वेबसाइट biharboardonline.com पर “Model Paper 2025 Section” से 6 दिसंबर 2024 से डाउनलोड किया जा सकता है। प्रत्येक विषय में 100 प्रश्न होंगे, जिनमें से छात्रों को केवल 50 प्रश्नों का उत्तर देना होगा। 80 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों में से 40 प्रश्नों का उत्तर देना अनिवार्य होगा। यह मॉडल पेपर छात्रों को परीक्षा पैटर्न, समय प्रबंधन और तैयारी में मदद करेगा।

बिहार बोर्ड परीक्षा 2025 महत्वपूर्ण तिथियाँ

तारीखघटना / कार्य
8 जनवरी 2025एडमिट कार्ड डाउनलोड शुरू
1 फरवरी 2025इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं) परीक्षा की शुरुआत
17 फरवरी 2025मैट्रिक (कक्षा 10वीं) परीक्षा की शुरुआत
25 फरवरी 2025मैट्रिक परीक्षा समाप्त
15 फरवरी 2025इंटरमीडिएट परीक्षा समाप्त
मार्च 2025परीक्षा परिणाम घोषित (अनुमानित)
अप्रैल 2025पुनर्मूल्यांकन और पुन: परीक्षा आवेदन

BSEB Model Paper Class 10th 12th

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) ने शुक्रवार को 2025 में होने वाली इंटर और मैट्रिक परीक्षा के मॉडल प्रश्न पत्र जारी कर दिए हैं। ये मॉडल प्रश्न पत्र छात्रों की सुविधा के लिए बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। इस बार परीक्षा के पैटर्न में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। मॉडल पेपर के अनुसार, छात्रों को पहले से अधिक विकल्प मिलेंगे, लेकिन केवल आधे प्रश्नों का उत्तर देना अनिवार्य होगा।


मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 100 प्रश्न दिए जाएंगे, जिनमें से 50 प्रश्नों का उत्तर देना होगा। सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ (MCQ) प्रकार के होंगे। इसमें प्रत्येक विषय के लिए विकल्पों की संख्या दोगुनी कर दी गई है, जैसे अगर एक विषय में 35 अंक के लिए 21 प्रश्न होते थे, तो अब वहां 42 प्रश्न दिए जाएंगे, जिनमें से छात्रों को केवल 21 प्रश्नों का उत्तर देना होगा। इसी तरह, जिन विषयों में 100 अंक का प्रावधान है, वहां 110 प्रश्न दिए जाएंगे, लेकिन उत्तर केवल 55 का देना होगा।


इसके अलावा, प्रश्न पत्र के प्रारूप में भी सुधार किया गया है। 2025 की परीक्षा के लिए पांच-पांच मॉड्यूल वाले प्रश्न पत्र तैयार किए गए हैं। हर मॉड्यूल में छात्रों को चार-चार प्रश्न दिए जाएंगे, जिनमें से केवल दो का उत्तर देना अनिवार्य होगा। यह बदलाव सभी प्रमुख विषयों जैसे हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और अन्य वैकल्पिक विषयों में लागू होगा।

Bihar Board Time Table 2025 Pdf Download कैसे करें?

[BSEB] Bihar Board Time Table 2025 10th 12th बिहार बोर्ड टाइम टेबल 2025 जारी, यहां देखें परीक्षा तिथियां » Apni Study
  • BSEB Time Table 2025 पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर जाए
  • इसके बाद टाइम टेबल के सेक्शन पर जाएं
  • अब इंटरमीडिएट और मैट्रिक परीक्षा 2025 पर क्लिक करें
  • इसके बाद बिहार बोर्ड टाइम टेबल 2025 पर क्लिक करके अपनी कक्षा 10वीं या 12वीं का चयन करें
  • अब Bihar Board Date Sheet Pdf Download बटन पर क्लिक करें और टाइम टेबल को Save करें।

दिए गए पीडीएफ डाउनलोड लिंक से भी 10वीं 12वीं बिहार बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल डाउनलोड किया जा सकता है।

[BSEB] Bihar Board Time Table 2025 10th 12th बिहार बोर्ड टाइम टेबल 2025 जारी, यहां देखें परीक्षा तिथियां » Apni Study

Social Media Links

IMPORTANT LINKS

Telegram GroupJoin Here
Official Website Secondary.biharboardonline.com

इंटर एवं मैट्रिक के परीक्षार्थियों को वार्षिक परीक्षा 2025 की तैयारी के लिए टाइम टेबल के अनुसार अपने सिलेबस को कर करना होगा क्योंकि विद्यार्थियों के पास बहुत ही कम समय वार्षिक परीक्षा की तैयारी हेतु बचा हुआ हैअपने टाइम टेबल को सुधार कर केवल महत्वपूर्ण प्रश्नों को याद करके और बार-बार उन प्रश्नों को अभ्यास करके ही वार्षिक परीक्षा में अच्छे परिणाम की आशा की जा सकती हैं विद्यार्थियों को चाहिए कि वे इस समय अपने स्वास्थ्य का भी विशेष ख्याल रखें क्योंकि अगर आपका स्वास्थ्य अच्छा होगा तभी पढ़ाई में मन लगेगा।

#FAQs Related to Bihar Board Time Table 2025

बिहार बोर्ड परीक्षा 2025 कब होगी?

बिहार बोर्ड की परीक्षा 2025 की शुरुआत फरवरी महीने से होगी। 

कक्षा 10वीं की परीक्षा कब होगी?

17 फरवरी 2025 से शुरू होगी।

बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा कब होगी?

बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 1 फरवरी 2025 से प्रारंभ होंगे।

बिहार बोर्ड परीक्षा 2025 का टाइम टेबल कैसे डाउनलोड करें ?

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के ऑफिसियल वेबसाइट से टाइम टेबल पीडीएफ डाउनलोड किया जा सकता है।

विद्यालय परीक्षा समिति की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

biharboardonline.com

Hindi blogger sharing important education news like exam results, government schemes, and scholarships in simple, clear posts, helping readers stay informed and empowered.