MP Board Varshik Pariksha Time Table 2026 Class 10th 12th एमपी बोर्ड वार्षिक परीक्षा टाइम टेबल 2026 कक्षा 10वीं 12वीं

MP Board Exam 10th 12th Time Table 2025-26 PDF Download : एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं एवं 12वीं वार्षिक परीक्षा 2026 के लिए मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आधिकारिक समय सारणी जारी कर दी गई है।

एमपी बोर्ड द्वारा जारी ऑफिशियल टाइम टेबल के अनुसार इस वर्ष कक्षा 10वीं की वार्षिक परीक्षा 11 फरवरी एवं कक्षा 12वीं की 7 फरवरी 2026 से शुरू होंगी, परीक्षाओं का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा।

Mp board Varshik Pariksha Time Table 10th 12th 2026 (एमपी बोर्ड वार्षिक परीक्षा टाइम टेबल 2026)
Mp board Varshik Pariksha Time Table 2026 10th 12th (एमपी बोर्ड वार्षिक परीक्षा टाइम टेबल 2026)

इस आर्टिकल में माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा जारी किए गए टाइम टेबल, ब्लूप्रिंट, न्यू सिलेबस एवं सभी महत्वपूर्ण निर्देशों के बारे में आसान भाषा में बताया गया है, इसलिए ये लेख ध्यानपूर्वक पढ़ें ताकि आप अच्छी तरह से वार्षिक परीक्षा की तैयारी कर सकें।

Overview – MP Board Exam Time Table 2026

BoardMadhya Pradesh Board Of Secondary Education Bhopal (MPBSE)
ExamMP Board Annual Exam 2026
Class 10th and 12th
Session 2025-26
Exam Start Date07/02/2026
Time Table Issued
Official Website Mpbse.nic.in

एमपी बोर्ड वार्षिक परीक्षा 2026

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल परीक्षा समिति की 13 अगस्त 2025 को ली गई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं की मुख्य वार्षिक परीक्षाएं फरवरी 2026 में करवाई जाएगी ।

सभी स्कूलों के प्राचार्य को निर्देशित किया गया है कि वे विद्यार्थियों के लिए परीक्षा, विषय, प्रश्न पत्र, दिनांक, दिवस और समय सब कुछ नोटिस बोर्ड पर अंकित करवाए ।

एमपी बोर्ड की 10वीं 12वीं मुख्य वार्षिक परीक्षाएं माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी किए गए ऑफिशियल ब्लूप्रिंट और पेपर पैटर्न पर आधारित होती हैं जिसमें विद्यार्थियों को 33 फीसदी अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण करनी होती है।

MP Board Varshik Pariksha Time Table 2026 Class 10th 12th एमपी बोर्ड वार्षिक परीक्षा टाइम टेबल 2026 कक्षा 10वीं 12वीं Mp board exam full information 2026

MP Board Varshik Pariksha Kab Hogi

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा जारी किए गए आधिकारिक टाइम टेबल के अनुसार कक्षा दसवीं अर्थात हाई स्कूल की मुख्य वार्षिक परीक्षाएं 11 फरवरी 2026 से शुरू होगी उसके पहले ही कक्षा 12वीं अर्थात हायर सेकेंडरी की वार्षिक परीक्षाएं 7 फरवरी 2026 से शुरू हो जाएंगी। एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं एवं 12वीं दोनों ही कक्षाओं का पहला पेपर हिंदी विषय का होगा।

इस बार वार्षिक परीक्षाओं के बीच में ज्यादा गैप/अवकाश नहीं दिया जाएगा, 10वीं और 12वीं दोनों कक्षा के विद्यार्थियों को एक से दो दिन के अंतराल में सभी पेपर देना होगा इससे विद्यार्थियों को अगले पेपर की तैयारी के लिए समय कब मिलेगा।

MP Board Varshik Pariksha 2026 Date
MP Board Varshik Pariksha 2026 Date

एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं वार्षिक परीक्षा टाइम टेबल 2026

माध्यमिक शिक्षा मंडल के निर्देशानुसार एमपी बोर्ड कक्षा दसवीं वार्षिक परीक्षा बुधवार 11 फरवरी 2026 से हिंदी विषय के साथ शुरू होगी, परीक्षा का समय सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक रहेगा।

1 दिन के अंतराल के बाद शुक्रवार 13 फरवरी 2026 को उर्दू विषय का पेपर होगा और अगले ही दिन शनिवार 14 फरवरी 2026 को NSFQ के समस्त विषय व आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय की परीक्षा होगी।

इसके बाद मंगलवार 17 फरवरी 2026 को अंग्रेजी विषय का पेपर होगा और एक दिन के अवकाश के पश्चात गुरुवार 19 फरवरी 2026 को संस्कृत विषय की परीक्षा होगी। वहीं शुक्रवार 20 फरवरी 2026 को मराठी, गुजराती, पंजाबी, सिंधी, चित्रकला, गायन वादन, तबला पखावज, कंप्यूटर आदि विषयों की परीक्षाएं होंगी ।

Read : MP Board Scooty Yojana 2025-26 एमपी बोर्ड फ्री स्कूटी योजना 2025 कितने पर्सेंट पर, एक स्कूल में कितने टॉपर को मिलेगी

तीन दिन के अंतराल के बाद मंगलवार 24 फरवरी 2026 को गणित का पेपर होगा जिसमें स्टैंडर्ड और बेसिक दोनों माध्यम की परीक्षाएं होंगी ध्यान देखें वाली बात यह है कि गणित में बेसिक और स्टैंडर्ड दोनों का कठिनाई स्तर अलग अलग रहेगा।

अगला पेपर दो दिन के अंतराल के पश्चात 27 फरवरी 2026 शुक्रवार को विज्ञान विषय का पेपर होगा और सोमवार 2 मार्च 2026 को सामाजिक विज्ञान विषय के साथ कक्षा दसवीं की वार्षिक परीक्षाएं समाप्त हो जाएंगे।

एमपी बोर्ड 12वीं वार्षिक परीक्षा टाइम टेबल 2026

MPBSE अर्थात मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के द्वारा हायर सेकेण्डरी छात्रों के लिए जारी किए गए बोर्ड परीक्षा समय सारणी के अनुसार एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं के नियमित और स्वाध्यायी दोनों प्रकार के विद्यार्थियों के लिए वार्षिक परीक्षाएं 7 फरवरी 2026 शनिवार को हिंदी विषय के पेपर के साथ शुरू होगी।

इसके बाद रविवार के अवकाश के पश्चात सोमवार 9 फरवरी 2026 को उर्दू और मराठी दोनों विषयों की परीक्षाएं होंगी । अगले दिन मंगलवार 10 फरवरी 2026 को अंग्रेजी विषय का पेपर होगा।

इसके बाद दो दिनों के अंतराल के पश्चात शुक्रवार 13 फरवरी 2026 को अर्थशास्त्र, भौतिक शास्त्र, एनिमल हसबेंडरी, मिल्क/पोल्ट्री फार्मिंग, फिशरी, विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास इन सभी विषयों की परीक्षाएं होंगी ।

अगले दिन शनिवार 14 फरवरी 2026 को बायोटेक्नोलॉजी, गान वादन, तबला पखावज विषयों की परीक्षाएं होंगी और रविवार के अवकाश के पश्चात पुनः 16 फरवरी 2026 सोमवार को संस्कृत विषय की परीक्षा होगी।

Read : MP Board Laptop Yojana 2025-26 Percentage एमपी बोर्ड में लैपटॉप कितने परसेंट पर मिलेगा, कब मिलेगा 25 हजार

अगले दिवस मंगलवार 17 फरवरी 2026 को ड्राइंग और डिजाइन का पेपर होगा और बुधवार 18 फरवरी 2026 को रसायन शास्त्र, इतिहास, व्यवसाय और एग्रीकल्चर, ड्राइंग एंड पेंटिंग, गृह प्रबंध पोषण और वस्त्र विज्ञान विषय की परीक्षाएं होंगी।

इसके बाद गुरुवार 19 फरवरी 2026 को मनोविज्ञान विषय का पेपर होगा और शुक्रवार 20 फरवरी 2026 को एनएसक्यूएफ और शारीरिक शिक्षा के समस्त विषयों की परीक्षाएं होंगी ।

इसके बाद शनिवार 21 फरवरी 2026 को कृषि होम साइंस अकाउंटेंसी इन विषयों की परीक्षाएं होंगी और रविवार के अवकाश के पश्चात सोमवार 23 फरवरी 2026 को बायोलॉजी अर्थात जीव विज्ञान विषय की परीक्षा होगी।

एक दिवस की अवकाश के पश्चात बुधवार 25 फरवरी 2026 को गणित विषय का पेपर होगा और अगले दिन गुरुवार 26 फरवरी 2026 को राजनीति शास्त्र अर्थात पॉलिटिकल साइंस का पेपर होगा ।

उसके अगले दिन शुक्रवार 27 फरवरी 2026 को इंफॉर्मेशन प्रैक्टिसेज की परीक्षा होगी और सोमवार 2 मार्च 2026 को समाजशास्त्र विषय का पेपर होगा।

एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं का आखिरी पेपर मंगलवार 3 मार्च 2026 को भूगोल, क्रॉप प्रोडक्शन एंड हॉर्टिकल्चर, स्टिल लाइफ एंड डिजाइन, शारीरिक रचना, क्रिया विज्ञान एवं स्वास्थ्य विषय के साथ समाप्त होगा।

MP Board Best Of Five Yojana 2026 (बेस्ट ऑफ फाइव योजना चालू है या नहीं)

रिजल्ट सुधारने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के शासनकाल में बेस्ट ऑफ फाइव योजना की शुरुआत की गई थी। एमपी बोर्ड कक्षा 9वी एवं 10वीं के विद्यार्थियों के लिए बेस्ट ऑफ फाइव योजना का लाभ दिया जाता है जिससे विद्यार्थियों को एक विषय में कम नंबर आने पर भी अन्य विषयों के अंकों के आधार पर अंकसूची बनाई जाती है।

माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा 11 फरवरी 2025 को जारी नोटिस के अनुसार कक्षा 9वी में सत्र 2024-25 एवं कक्षा दसवीं में सन 2025-26 तक बेस्ट ऑफ फाइव पद्धति लागू रखी जाएगी अर्थात कक्षा 9वी में सत्य 2025-26 से तथा दसवीं में सत्र 2026-27 से बेस्ट ऑफ पद्धति समाप्त होगी ।

Mp board Best of five Yojana 2025-26 chalu hai ya nahi ( एमपी बोर्ड बेस्ट ऑफ फाइव योजना चालू है या नहीं)
Mp board Best of five Yojana 2025-26 chalu hai ya nahi ( एमपी बोर्ड बेस्ट ऑफ फाइव योजना चालू है या नहीं)

इस साल 2025-26 में मध्य प्रदेश में बेस्ट ऑफ फाइव योजना चालू रहेगी। इसका तात्पर्य यह है कि MP Board 2026 परीक्षा में विद्यार्थियों को बेस्ट ऑफ फाइव योजना का लाभ दिया जाएगा।

यदि विद्यार्थी 6 में से किन्हीं पांच विषयों को अच्छे से पढ़कर उनमें बेहतर अंक स्कोर करता है और किसी एक विषय में काम नंबर आते हैं, तो चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि काम नंबर वाले विषय को बेस्ट ऑफ फाइव योजना में नहीं किया जाता है।

MP Board 10th Varshik Pariksha Time Table 2026

दिनांकदिनविषय
11.02.2026बुधवारहिन्दी
13.02.2026शुक्रवारउर्दू
14.02.2026शनिवारNSQF एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)
17.02.2026मंगलवारअंग्रेजी
19.02.2026गुरुवारसंस्कृत, मराठी, गुजराती, पंजाबी, सिंधी, विशेष विषय, चित्रकला, गान वादन, तबला पखावज, कम्प्यूटर
24.02.2026मंगलवारगणित
27.02.2026शुक्रवारविज्ञान
02.03.2026सोमवारसामाजिक विज्ञान

MP Board Class 12th Time Table 2026

दिनांकदिनविषय
07.02.2026शनिवारहिन्दी
09.02.2026सोमवारउर्दू, मराठी
10.02.2026मंगलवारअंग्रेजी
13.02.2026शुक्रवारभौतिकशास्त्र, अर्थशास्त्र, एनिमल हसबैंड्री/पोल्ट्री/फिशरी, विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास
14.02.2026शनिवारबायोटेक्नोलॉजी, गान वादन, तबला पखावज
16.02.2026सोमवारसंस्कृत
17.02.2026मंगलवारचित्रकला एवं डिजाइनिंग
18.02.2026बुधवाररसायनशास्त्र, इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, कृषि हेतु विज्ञान व गणित तत्व, ड्राइंग एवं पेंटिंग, गृह प्रबंधन/पोषण एवं वस्त्र विज्ञान
19.02.2026गुरुवारमनोविज्ञान
20.02.2026शुक्रवारNSQF, शारीरिक शिक्षा
21.02.2026शनिवारकृषि, होम साइंस (कला समूह), लेखा
23.02.2026सोमवारजीवविज्ञान
25.02.2026बुधवारगणित
26.02.2026गुरुवारराजनीति शास्त्र
27.02.2026शुक्रवारसूचना प्रौद्योगिकी
02.03.2026सोमवारसमाजशास्त्र
03.03.2026मंगलवारभूगोल, फसल उत्पादन एवं उद्यानिकी, स्टिल लाइफ एवं डिजाइन, शारीरिक रचना क्रिया-विज्ञान एवं स्वास्थ्य

Board Exam Application Form Class 10th 12th

एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन 14 सितंबर 2025 तक भरे जा सकते हैं इसके बाद 31 सितंबर तक ₹100 लेट फीस के साथ में भी आवेदन किया जा सकता है।

read : MP Board Trimasik Pariksha Time Table 2025 एमपी बोर्ड त्रैमासिक परीक्षा टाइम टेबल कक्षा 9वीं 10वीं 11वीं 12वीं

इसके बाद 1 अक्टूबर से मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं एवं 12वीं के बोर्ड परीक्षा के आवेदन फार्म ₹2000 लेट फीस के साथ ही भरे जा सकेंगे।

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के जो विद्यार्थी वर्ष 2024 एवं 2025 में पास हुए हैं लेकिन अपना श्रेणी सुधार करना चाहते हैं वह भी 2026 की बोर्ड परीक्षा में शामिल हो सकेंगे इसके लिए उन्हें पुराने रोल नंबर के साथ ही ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा।

Second Board Exam (द्वितीय बोर्ड परीक्षा)

एमपी बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 1 साल में दो बार बोर्ड परीक्षा लेने का निर्णय लिया है, द्वितीय अवसर की बोर्ड परीक्षा में केवल वही विद्यार्थी शामिल हो सकेंगे जिन्होंने पहली बार मुख्य बोर्ड परीक्षा में फॉर्म भरा हो।

जो विद्यार्थी किसी विषय की परीक्षा में फेल अथवा अनुपस्थित रहे थे वह उसी विषय के लिए द्वितीय परीक्षा का आवेदन फॉर्म भरकर परीक्षा में शामिल हो सकेंगे, इसके अलावा जो विद्यार्थी पास थे लेकिन अपना अंक सुधार करना चाहते हैं वह भी द्वितीय परीक्षा दे सकते हैं।

MP Board Second 2nd Exam 2026 Date  एमपी बोर्ड द्वितीय परीक्षा 2026
MP Board Second 2nd Exam (एमपी बोर्ड द्वितीय परीक्षा )

एमपी बोर्ड द्वितीय वार्षिक परीक्षा में फॉर्म भरने के लिए विद्यार्थियों को फेल विषयों का चयन करना होगा एक विषय के लिए ₹500 एवं 2 विषयों के लिए ₹1000 लगेंगे जबकि तीन या चार विषय तक के लिए ₹1500 लगेंगे और चार या अधिक विषय में फेल होने पर ₹2000 परीक्षा फीस लगेगी।

एमपी बोर्ड ने स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि द्वितीय अवसर की बोर्ड परीक्षा में भी विद्यार्थियों को बेस्ट ऑफ फाइव योजना का लाभ दिया जाएगा, इसके अलावा यह स्पष्ट रूप से कहा गया है कि जो विद्यार्थी पहली परीक्षा में प्रयोग अथवा प्रोजेक्ट विषयों में फेल हुए थे इनकी परीक्षा वही दे सकेंगे।

MPBSE 10th Reduce (Deleted) Syllabus 2025-26

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने एमपी बोर्ड कक्षा दसवीं के 2025-26 सत्र के लिए नया सिलेबस जारी कर दिया है। कक्षा 10वीं के उर्दू सिलेबस में बदलाव किया गया है जिसमें निम्नलिखित अध्यायों को हटा दिया गया है –

  • “भीक” (हयात उल्लाह अंसारी)
  • “इश्तिहारात जरूरत नहीं है कि” (इब्ने इंशा)
  • “चकबस्त लखनवी” (आल अहमद सुरूर)
  • ग़ज़ल: “बहार बे सिपर जामो यार गुज़रे है”. (मिर्ज़ा मुहम्मद रफी सौदा)
  • “हम हैं मताए कूचओ बाज़ार कर तरह” (असगर गौंडवी)
  • नज़्म: “गर्मी और देहाती बाजार” (जोश मलीह आबादी)
  • “आँधी” (कैफ़ी आज़मी) । यह सभी हटाए गए हैं।

एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं नए सिलेबस 2025-26 के अनुसार उर्दू विषय को छोड़कर बाकी सभी विषयों जैसे हिंदी अंग्रेजी संस्कृत गणित विज्ञान सामाजिक विज्ञान आदि सभी के पाठ्यक्रम में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है । ना ही इनमे कोई नए टॉपिक जोड़े गए और ना ही कुछ हटाया गया है।

Mp board New Syllabus 2026 Class 10th 12th
Mp board New Syllabus 2026 Class 10th 12th

माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के निर्दशानुसार कक्षा 10 वीं के बेसिक गणित और स्टैंडर्ड गणित का पाठ्यक्रम सामान रहेगा किंतु प्रश्न पत्र का कठिनाई स्तर भिन्न रहेगा।

MP Board 12th Reduced Syllabus 2025-26

नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं के सिलेबस में कुछ ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं । हिंदी,अंग्रेजी, गणित, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, भौतिक शास्त्र, भूगोल, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, संस्कृत आदि सभी विषयों में सिलेबस अर्थात पाठ्यक्रम पहले की तरह ही है।

केवल उर्दू विषय के सिलेबस में कुछ बदलाव किए गए हैं जिसमें से कई अध्यायों को हटा दिया गया है जिनकी सूची है- उदाहरण: सबक “चार पाई”, हजे अकबर, देहात की जिंदगी, नज़ीर अहमद की कहानी कुछ मेरी कुछ उनकी जबानी, ग़ज़ल― ‘सर में सौदा भी नहीं…’, ‘हम हैं मताए कूचओ बाज़ार…’ आदि।

एमपी बोर्ड वार्षिक परीक्षा पैटर्न 2026

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के द्वारा कक्षा 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों के लिए वार्षिक परीक्षा 2026 हेतु सभी विषयों के ब्लूप्रिंट और अंक योजना जारी कर दी गई है, जिसके आधार पर वार्षिक परीक्षा का पेपर बनाया जाएगा ।

MP Board Blueprint 2026 Class 10th 12th
MP Board Blueprint 2026 Class 10th 12th

यदि आप वार्षिक परीक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होना चाहते हैं तो एमपी बोर्ड द्वारा जारी किए गए ऑफिशियल टाइम ब्लूप्रिंट के आधार पर ही तैयारी करें । इस ब्लूप्रिंट को आसान भाषा में समझना आवश्यक है जैसे आगे बताया जा रहा है ।

एमपी बोर्ड दसवीं एवं 12वीं की वार्षिक परीक्षा 2026 में कई विषयों में पेपर 70 अंक का कुछ में विषयों 75 अंको और कुछ विषयों में 80 अंकों का भी होगा। इनमें पेपर पेटर्न अलग-अलग होता है और प्रश्नों की संख्या भी भिन्न रहती है।

MPBSE 10th 12th Marking Scheme 2026

एमपी बोर्ड कक्षा दसवीं में अधिकतर विषयों का पेपर 75 अंकों का होगा और 25 अंक प्रोजेक्ट या प्रैक्टिकल परीक्षा के होंगे । हिन्दी, संस्कृत, उर्दू, मराठी, पंजाबी, गुजराती, सिंधी, गणित (Basic/Standard), विज्ञान, कम्प्यूटर, चित्रकला (पेंटिंग) इन विषयों में पेपर कुल 75 अंकों का होगा।

इन सभी में वस्तुनिष्ठ प्रश्न, लघु, मध्यम और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न होंगे। जबकि 25 अंकों वाले विषय भारतीय संगीत (गायन/वादन), भारतीय संगीत (तबला/पखावज) आदि हैं।

कक्षा 12 वीं में हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, मराठी, राजनीति विज्ञान, इतिहास, समाजशास्त्र, गणित, व्यवसाय अध्ययन, लेखाशास्त्र, अर्थशास्त्र, भारतीय कला का इतिहास, ड्राइंग और पेंटिंग, वस्तु चित्रण, ड्राइंग और डिजाइनिंग का पेपर 80 अंक का होगा।

जबकि भौतिक शास्त्र (Physics), रसायन शास्त्र (Chemistry), जीव विज्ञान (Biology), जैव प्रौद्योगिकी, कृषि, फसल उत्पादन एवं उद्यानशास्त्र, पशुपालन दुग्ध व्यवसाय, मनोविज्ञान, भूगोल, गृह विज्ञान, शारीरिक शिक्षा, इन्फॉर्मेटिक्स प्रेक्टिसेस के विषयों में पेपर 70 अंको का होगा। इसके अलावा भारतीय संगीत (गायन/वादन), भारतीय संगीत (तबला/पखावज) का पेपर 50 अंकों का होगा।

MP Board Blueprint 2025-26 Class 10th 12th

कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा – अंक योजना (Blueprint)

सेक्शनप्रश्नों की संख्याअंक प्रति प्रश्नकुल अंक
वस्तुनिष्ठ (MCQ/सही विकल्प, रिक्त स्थान, सत्य/असत्य, सही जोड़ी, एक वाक्य में उत्तर)30130
अतिलघु उत्तरीय प्रश्न12224
लघु उत्तरीय प्रश्न339
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न3412
कुल योग75

कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा (80 Marks) – अंक योजना (Blueprint)

सेक्शनप्रश्नों की संख्याअंक प्रति प्रश्नकुल अंक
वस्तुनिष्ठ प्रश्न32132
अतिलघु उत्तरीय प्रश्न10220
लघु उत्तरीय प्रश्न4312
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न4416
कुल योग80

कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा (70 Marks) – अंक योजना (Blueprint)

सेक्शनप्रश्नों की संख्याअंक प्रति प्रश्नकुल अंक
वस्तुनिष्ठ प्रश्न28128
अतिलघु उत्तरीय प्रश्न7214
लघु उत्तरीय प्रश्न4312
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न4416
कुल योग70

कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा (50 Marks) – संगीत विषय – अंक योजना (Blueprint)

सेक्शनप्रश्नों की संख्याअंक प्रति प्रश्नकुल अंक
वस्तुनिष्ठ प्रश्न20120
अतिलघु उत्तरीय प्रश्न326
लघु उत्तरीय प्रश्न236
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न248
अति दीर्घ उत्तरीय2510
कुल योग50

एमपी बोर्ड वार्षिक परीक्षा 2026 की तैयारी कैसे करें ?

कक्षा 10वीं एवं 12वीं के छात्रों को एमपी बोर्ड वार्षिक परीक्षा 2026 की तैयारी के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी किए गए नई सिलेबस और ब्लूप्रिंट के हिसाब से पढ़ाई करनी चाहिए।

पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र एवं बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर उपलब्ध टॉपर्स की उत्तर पुस्तिकाओं के अध्ययन से विद्यार्थी वार्षिक परीक्षा में और अच्छे अंकों से पास हो सकेंगे।

जिन विद्यार्थियो के पास परीक्षा अध्ययन अथवा परीक्षा बोर्ड जैसी पुस्तक हैं उसमें दिए गए आदर्श प्रश्न पत्र एवं महत्वपूर्ण प्रश्नों के अध्ययन से आपकी तैयारी और मजबूत होगी जिन विद्यार्थियों के पास से पुस्तक नहीं है वे ऑफिशल वेबसाइट से प्रश्न बैंक डाउनलोड कर सकते हैं।।

Board Exam Important Dates MP

कक्षावार्षिक परीक्षा प्रारंभ तिथिवारवार्षिक परीक्षा समाप्ति तिथिवार
कक्षा 10वीं11.02.2026बुधवार02.03.2026सोमवार
कक्षा 12वीं07.02.2026शनिवार03.03.2026मंगलवा

इस लेख में हमने एमपी बोर्ड वार्षिक परीक्षा 2026 की तैयारी के लिए कक्षा दसवीं एवं बारहवीं के विद्यार्थियों हेतु बोर्ड परीक्षा के ब्लूप्रिंट परीक्षा पैटर्न सिलेबस टाइम टेबल की सारी जानकारी आसान भाषा में बताई है।

Mpbse.nic.in (MP Board Official Website)
Mpbse.nic.in (MP Board Official Website)

नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से वार्षिक परीक्षा की तैयारी के हेतु हमारा ऑफिशियल व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें ।

Social Media Links

Pdf Important Links

Home PageClick Here
Blueprint PdfClick Here
Syllabus PdfClick Here
Time Table PdfClick Here

ऊपर दिए गए लिंक के माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट के द्वारा पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर सकते हैं।

#FAQs Related To MP Board Varshik Pariksha 2026

एमपी बोर्ड वार्षिक परीक्षा 2026 कब होगी ?

एमपी बोर्ड वार्षिक कक्षा 12वीं परीक्षा 7 फरवरी 2026 से शुरू होगी।

एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं वार्षिक परीक्षा कब होगी?

एमपी में कक्षा दसवीं की वार्षिक परीक्षा 11 फरवरी 2026 से शुरू होगी।

मध्य प्रदेश बोर्ड वार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल कैसे डाउनलोड करें?

माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की ऑफिशल वेबसाइट से समय सारणी डाउनलोड की जा सकती है।

एमपी बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट क्या है?

Mpbse.nic.in

Satya is the admin of ApniStudy.com, providing students with valuable insights on exams and scholarships to help them succeed.

error: Unable to copy, Try refreshing!