MP Board Best For Five Yojana 2025 Update एमपी बोर्ड बेस्ट ऑफ फाइव योजना इस साल चालू है या नहीं, छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी

MP Board Best For Five Scheme 2025 New Updates Class 9th 10th : एमपी बोर्ड बेस्ट ऑफ फाइव योजना के संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने नया आदेश जारी किया है जिसके बाद अब 9वी 10वीं के विद्यार्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। एमपी बोर्ड बेस्ट ऑफ फाइव योजना इस साल चालू है या नहीं दरअसल परीक्षा का रिजल्ट सुधारने के उद्देश्य से एमपी बोर्ड के माध्यम से नया अपडेट आया है।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
MP Board Best For Five Yojana 2025 Update एमपी बोर्ड बेस्ट ऑफ फाइव योजना 2025
MP Board Best For Five Yojana 2025 Update एमपी बोर्ड बेस्ट ऑफ फाइव योजना 2025

Overview – MP Board Best For Five Yojana 2025-26

BoardMadhya Pradesh Board Of Secondary Education Bhopal (MPBSE)
SchemeMp Board Best Of Five Yojana
Class9th 10th
Session2025-26
Notice Released On23rd December 2024
Official WebsiteMpbse.nic.in

एमपी बोर्ड बेस्ट ऑफ फाइव योजना 2025-26

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा वर्ष 2017 में बेस्ट ऑफ फाइव योजना की शुरुआत की गई थी जिसके तहत कक्षा 10वीं और 9वीं के विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा में 6 विषयों में से सर्वश्रेष्ठ पांच विषयों के आधार पर पास किया जाता था। यदि विद्यार्थी कोई एक विषय में फेल हो जाता था तो भी उसे उत्तीर्ण माना जाता था। यह योजना उन छात्रों के लिए बनाई थी जो की किसी एक विषय में कम अंक प्राप्त करते थे अथवा एक में फेल हो जाते थे ताकि उनको आगे बढ़ने का मौका मिल सके।

Class 9th 10th Best Of Five Scheme

एमपी बोर्ड ने सभी स्कूलों और प्राचार्य को यह निर्देश जारी किए थे कि वर्ष 2024 से कक्षा 9वी और दसवीं की परीक्षा में बेस्ट ऑफ फाइव योजना का लाभ नहीं मिलेगा और छात्रों को सभी विषय में पास होना अनिवार्य रहेगा ताकि विद्यार्थी गणित और विज्ञान जैसे विषयों को न छोड़ने और सभी विषयों को बराबर ध्यान दें। किन्तु अब इस आदेश को पूर्णतः निरस्त कर दिया गया है।

MP Board Best Of Five Scheme Update 2025

मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने बेस्ट ऑफ फाइव योजना पर जारी किए गए पुराने आदेश को बदलते हुए एक नया आदेश 23 दिसंबर को जारी किया है जिसमें बेस्ट ऑफ फाइव योजना को चरणबद्ध तरीके से लागू करने और अगले वर्षों में इसे समाप्त करने की रूपरेखा प्रस्तुत की गई है ।जिसके अनुसार इस साल भी कक्षा नौवीं और दसवीं के छात्रों को बेस्ट ऑफ फाइव योजना का लाभ मिलेगा।

एमपी बोर्ड बेस्ट ऑफ फाइव योजना इस साल है या नहीं?

MP Board Best For Five Yojana 2025 Update एमपी बोर्ड बेस्ट ऑफ फाइव योजना 2025
MP Board Best For Five Yojana 2025 Update एमपी बोर्ड बेस्ट ऑफ फाइव योजना 2025

मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 23 दिसंबर 2024 को जारी किए गए आदेश के अनुसार कक्षा 9वीं में सत्र 2024-25 तक “बेस्ट ऑफ फाइव” योजना लागू रहेगी। इसका मतलब है कि इस सत्र में छात्रों के छह विषयों में से उनके सर्वश्रेष्ठ पांच विषयों के अंकों को अंतिम परिणाम में जोड़ा जाएगा। लेकिन इसके बाद, सत्र 2025-26 से कक्षा 9वीं में यह पद्धति समाप्त कर दी जाएगी।

वहीं, कक्षा 10वीं में बेस्ट ऑफ फाइव योजना सत्र 2025-26 तक लागू रहेगी। छात्रों को इस सत्र तक अपने कमजोर विषयों से परेशान होने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि उनका अंतिम परिणाम उनके पांच सर्वश्रेष्ठ विषयों के आधार पर तैयार किया जाएगा। हालांकि, इसके बाद, सत्र 2026-27 से कक्षा 10वीं में भी “बेस्ट ऑफ फाइव” पद्धति को पूरी तरह समाप्त कर दिया जाएगा।

BEST OF FIVE SCHEME DATES

वर्ष/सत्रविवरण
2024-25 (कक्षा 9)कक्षा 9 में “बेस्ट ऑफ फाइव” पद्धति लागू
2025-26 (कक्षा 9)कक्षा 9 में “बेस्ट ऑफ फाइव” पद्धति का समापन
2025-26 (कक्षा 10)कक्षा 10 में “बेस्ट ऑफ फाइव” पद्धति लागू
2026-27 (कक्षा 10)कक्षा 10 में “बेस्ट ऑफ फाइव” पद्धति का समापन

[MP BOARD OFFICIAL WEBSITE]

Social Media Links

#FAQs Related to MP Board Best Of Five Scheme 2025

प्रश्न 1. एमपी बोर्ड बेस्ट ऑफ फाइव योजना क्या है?

उत्तर : बेस्ट ऑफ फाइव योजना के अन्तर्गत कक्षा 9वीं और 10वीं के छात्रों को 6 विषयों में से कोई 5 सर्वश्रेष्ठ विषयों के अंकों के आधार पर रिजल्ट बनाया जाता है।

प्रश्न 2. बेस्ट ऑफ फाइव पद्धति कब लागू की गई थी?

उत्तर : एमपी बोर्ड बेस्ट ऑफ फाइव योजना की शुरुआत वर्ष 2017 में हुई थी।

प्रश्न 3. बेस्ट ऑफ फाइव पद्धति कक्षा 9वीं में कब तक लागू रहेगी?

उत्तर : कक्षा 9वीं में यह बेस्ट ऑफ फाइव योजना सत्र 2024-25 तक लागू रहेगी, और फिर सत्र 2025-26 से समाप्त हो जाएगी।

प्रश्न 4. एमपी बोर्ड बेस्ट ऑफ फाइव योजना कक्षा 10वीं में कब तक चालू रहेगी?

उत्तर : कक्षा 10वीं में यह योजना सत्र 2025-26 तक लागू रहेगी, और फिर सत्र 2026-27 से समाप्त हो जाएगी।

प्रश्न 5. बेस्ट ऑफ फाइव योजना इस साल है या नहीं?

उत्तर : हां, इस साल (सत्र 2024-25) “बेस्ट ऑफ फाइव” योजना लागू रहेगी। इसके अनुसार छात्रों के छह विषयों में से उनके पांच सर्वश्रेष्ठ विषयों के अंकों को अंतिम परिणाम में जोड़ा जाएगा।

Hindi blogger sharing important education news like exam results, government schemes, and scholarships in simple, clear posts, helping readers stay informed and empowered.

Leave a comment