MP Board Trimasik Pariksha Time Table 2025 एमपी बोर्ड त्रैमासिक परीक्षा टाइम टेबल कक्षा 9वीं 10वीं 11वीं 12वीं

MP Board Quarterly Exam Time Table 2025 PDF Download For Class 9th 10th 11th and 12th : लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल (DPI) ने एमपी बोर्ड त्रैमासिक परीक्षा समय सारणी शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों हेतु आधिकारिक रूप से जारी कर दी है।

एमपी बोर्ड की त्रैमासिक परीक्षा इस वर्ष 28 अगस्त 2025 से शुरू होकर 9 सितंबर तक चलेगी। लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी की गई समय सारणी के अनुसार कक्षा 9वीं एवं 10वीं की परीक्षा सुबह 10:00 से दोपहर 1:00 बजे तक जबकि 11वीं व 12वीं की परीक्षाएं दोपहर 1:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित होंगी।

एमपी बोर्ड त्रैमासिक परीक्षा (Mp board Trimasik Pariksha 2025-26)
एमपी बोर्ड त्रैमासिक परीक्षा (Mp board Trimasik Pariksha)

Overview – MP Board Quarterly Exam Time Table 2025-26

BoardMadhya Pradesh Board Of Secondary Education Bhopal
ExamMP Board Quarterly Exam 2025
ClassesClass 9th to 12th
Session2025-26
Time TableIssued
Official AuthorityDirectorate Of Public Interest (DPI) Bhopal
Official WebsiteVimarsh.mp.gov.in

एमपी बोर्ड त्रैमासिक परीक्षा टाइम टेबल 2025-26

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा कक्षा 9वी 10वीं 11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों के लिए जारी किए गए त्रैमासिक परीक्षा टाइम टेबल 2025 के अनुसार 28 अगस्त से 9 सितंबर तक चलने वाली त्रैमासिक परीक्षाओं के बीच किसी भी स्थानीय अथवा शासकीय अवकाश के दिन परीक्षाओं को स्थगित नहीं किया जाएगा अर्थात निर्धारित समय में ही परीक्षाएं होंगी।

एमपी बोर्ड त्रैमासिक परीक्षा टाइम टेबल (Mp board Trimasik Pariksha Time Table 2025-26)
एमपी बोर्ड त्रैमासिक परीक्षा टाइम टेबल 2025-26

लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा त्रैमासिक परीक्षा हेतु जारी किए गए टाइम टेबल के अनुसार यह निर्देश स्पष्ट रूप से दिया गया है कि कक्षा नौवीं एवं दसवीं के विद्यार्थियों की पेपर होने के उपरांत अगले विषय की तैयारी हेतु कक्षाओं का संचालन होगा। अपनी स्टडी वेबसाइट पर आप ये लेख पढ़ रहे हैं, कक्षा 11वीं एवं 12वीं के लिए परीक्षा के पहले अर्थात सुबह के समय उस दिनांक में निर्धारित परीक्षा की तैयारी हेतु कक्षाएं लगाई जाएगी।

MP Board 9th Trimasik Time Table 2025-26

एमपी बोर्ड त्रैमासिक परीक्षा कक्षा 9वीं (Mp board Trimasik Pariksha Time Table Class 9th 2025-26)
एमपी बोर्ड त्रैमासिक परीक्षा कक्षा 9वीं 2025-26

एमपी बोर्ड कक्षा नौवीं की त्रैमासिक परीक्षा 28 अगस्त गुरुवार से शुरू होगी जिसमें पहला पेपर संस्कृत और उर्दू विषय का होगा इसके पश्चात अगले प्रश्न पत्र की तैयारी हेतु कक्षा का संचालन किया जाएगा। 29 अगस्त शुक्रवार को हिंदी विषय के पेपर होगा और अगला पेपर शनिवार 30 अगस्त को सामाजिक विज्ञान का होगा।

रविवार का अवकाश रहेगा एवं पुनः सोमवार 1 सितंबर से परीक्षाएं होंगी जिसमें सोमवार को पेपर गणित का होगा उसके बाद 2 सितंबर मंगलवार को विज्ञान और 3 सितंबर बुधवार को एसएफक्यू के समस्त विषय की परीक्षा होगी।

कक्षा 9 के त्रैमासिक परीक्षा का समापन 4 सितंबर 2025, गुरुवार को होगा जिसमें अंतिम परीक्षा अंग्रेजी विषय की होगी। लोक शिक्षण संचालनालय ने यह स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक परीक्षा के उपरांत अगले प्रश्न पत्र की तैयारी हेतु कक्षा का संचालन किया जाए।

Class 10th Trimasik Pariksha Time Table 2025 MP Board

एमपी बोर्ड त्रैमासिक परीक्षा कक्षा 10वीं (Mp board Trimasik Pariksha Time Table Class 10th 2025-26)
एमपी बोर्ड त्रैमासिक परीक्षा कक्षा 10वीं 2025-26

लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा जारी त्रैमासिक परीक्षा के आधिकारिक समय सारणी के अनुसार प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक एमपी बोर्ड कक्षा दसवीं त्रैमासिक परीक्षा 28 अगस्त 2025 गुरुवार से हिंदी विषय के पेपर के साथ शुरू होगी। दूसरा पेपर 29 अगस्त शुक्रवार को संस्कृत और उर्दू विषय का होगा इसके पश्चात 30 अगस्त शनिवार को गणित विषय की त्रैमासिक परीक्षा होगी।

इसके बाद एमपी बोर्ड कक्षा दसवीं की अगली परीक्षा 1 सितंबर सोमवार को अंग्रेजी विषय की होगी इसके पश्चात 2 सितंबर मंगलवार को सामाजिक विज्ञान एवं 3 सितंबर बुधवार को विज्ञान विषय की होगी, गुरुवार 4 सितंबर 2025 को NSFQ विषय के पेपर के साथ कक्षा दसवीं की त्रैमासिक परीक्षा समाप्त हो जाएगी। परीक्षा के पश्चात अगले प्रश्न पत्र की तैयारी हेतु कक्षा का संचालन किया जाना अनिवार्य किया गया है।

MP Board 11th Trimasik Pariksha Time Table 2025

एमपी बोर्ड त्रैमासिक परीक्षा कक्षा 11वीं (Mp board Trimasik Pariksha Time Table Class 11th 2025-26)
एमपी बोर्ड त्रैमासिक परीक्षा कक्षा 11वीं 2025-26

एमपी बोर्ड हायर सेकेंडरी त्रैमासिक परीक्षा समय सारणी 2025-26 के अनुसार कक्षा ग्यारहवीं की दोपहर 1:30 बजे से 4:30 बजे तक पहली त्रैमासिक परीक्षा हिंदी विषय की 28 अगस्त गुरुवार को होगी। परीक्षा की पूर्व विद्यालय समय में प्रश्न पत्र की तैयारी हेतु कक्षा का संचालन अनिवार्य किया गया है। कक्षा ग्यारहवीं के लिए त्रैमासिक परीक्षा के अंकों का मुख्य रिज़ल्ट में योगदान होता है इसलिए अच्छे अंको से त्रैमासिक परीक्षा पास करना आवश्यक है।

शुक्रवार 29 अगस्त 2025 को अगला त्रैमासिक पेपर भौतिक शास्त्र/ अर्थशास्त्र/ एनिमल हसबेंडरी/ मिल्क ट्रेड पोल्ट्री फार्मिंग/ एनिमल हसबेंडरी/ विज्ञान के तत्व इन विषयों का होगा।30 अगस्त शनिवार को इनफॉरमेशन प्रैक्टिसेज/ राजनीति शास्त्र और जीव विज्ञान विषय का पेपर होगा।

रविवार के अवकाश के बाद 1 सितंबर 2025 सोमवार को अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी इसके पश्चात मंगलवार 2 सितंबर को संस्कृत और उर्दू का पेपर होगा और बुधवार 3 सितंबर को भूगोल/ व्यवसाय अध्ययन/ क्रॉप प्रोडक्शन एवं हॉर्टिकल्चर विषय की परीक्षा होगी। सभी परीक्षाओं के पहले सुबह के समय तैयारी के लिए कक्षा लगाई जाएगी।

4 सितंबर 2025 अर्थात गुरुवार को रसायन शास्त्र/ इतिहास/ लेखाशास्त्र/ एलिमेंट ऑफ साइंस एंड मैथमेटिक्स यूजफुल फॉर एग्रीकल्चर/ गृह प्रबंध पोषण एवं वस्त्र विज्ञान विषय की परीक्षा होगी। इसके बाद 5, 6 और 7 सितंबर को अवकाश रहेगा और अगला पेपर सोमवार अर्थात 8 सितंबर 2025 को गणित व समाजशास्त्र विषय का होगा। कक्षा ग्यारहवीं की अंतिम त्रैमासिक परीक्षा एनएसएफक्यू विषय की होगी जिसकी तारीख 9 सितंबर 2025 अगस्त मंगलवार निश्चित है।

MP Board Quarterly Exam Time Table 2025 Class 12th

एमपी बोर्ड त्रैमासिक परीक्षा कक्षा 12वीं (Mp board Trimasik Pariksha Time Table Class 12th 2025-26)
एमपी बोर्ड त्रैमासिक परीक्षा कक्षा 12वीं 2025-26

एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं त्रैमासिक परीक्षाओं का मुख्य रिजल्ट में कोई योगदान नहीं होता है किंतु यह वार्षिक परीक्षा की तैयारी हेतु एक अत्यंत आवश्यक चरण है। कक्षा 12वीं की त्रैमासिक परीक्षाएं दोपहर 1:30 बजे से 4:30 बजे तक होगी, परीक्षा के पहले विद्यालय के समय में प्रश्न पत्र की तैयारी हेतु कक्षा संचालन किया जाना अनिवार्य किया गया है।

कक्षा 12वीं त्रैमासिक परीक्षा की आधिकारिक समय सारणी के अनुसार 28 अगस्त 2025, गुरुवार से भौतिक शास्त्र/ अर्थशास्त्र/ एनिमल हसबेंडरी, मिल्क ट्रेड पोल्ट्री फार्मिंग एंड फिसरी/ विज्ञान के तत्व विषय के साथ कक्षा 12वीं के त्रैमासिक परीक्षा की शुरुआत होगी।

अगला पेपर 29 अगस्त शुक्रवार को हिंदी विषय का होगा। 30 अगस्त शनिवार को अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी एवं रविवार के अवकाश के पश्चात सोमवार एक सितंबर को गणित और समाजशास्त्र विषय का पेपर होगा। 2 सितंबर मंगलवार को इनफॉरमेशन प्रैक्टिसेज, राजनीति शास्त्र और जीव विज्ञान की परीक्षा होगी। इसके बाद 3 सितंबर बुधवार को NSFQ के समस्त विषय की पेपर होंगे और 4 सितंबर गुरुवार को भूगोल, व्यवसाय अध्ययन, क्रॉप प्रोडक्शन एंड हॉर्टिकल्चर विषय की परीक्षाएं होंगी।

5 से 7 सितंबर तक के अवकाश के बाद 8 सितंबर 2025, सोमवार को रसायन शास्त्र/ इतिहास/ लेखाशास्त्र/ एलिमेंट ऑफ साइंस एंड मैथमेटिक्स यूजफुल फॉर एग्रीकल्चर/ गृह प्रबंध पोषण एवं वस्त्र विज्ञान की परीक्षा होगी। कक्षा 12वीं की त्रैमासिक परीक्षा 9 सितंबर 2025 को संस्कृत और उर्दू विषय के पेपर के साथ समाप्त होगी।

एमपी बोर्ड 9वीं त्रैमासिक परीक्षा टाइम टेबल 2025-26

दिनांकदिनविषय
28.08.2025गुरुवारसंस्कृत / उर्दू
29.08.2025शुक्रवारहिन्दी
30.08.2025शनिवारसामाजिक विज्ञान (अपनी स्टडी)
01.09.2025सोमवारगणित
02.09.2025मंगलवारविज्ञान
03.09.2025बुधवारएन.एस.क्यू.एफ. (NSQF) — समस्त विषय
04.09.2025गुरुवारअंग्रेज़ी

एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं त्रैमासिक परीक्षा समय सारणी 2025-26

दिनांकदिनविषय
28.08.2025गुरुवारहिन्दी
29.08.2025शुक्रवारसंस्कृत / उर्दू
30.08.2025शनिवारगणित
01.09.2025सोमवारअंग्रेज़ी
02.09.2025मंगलवारसामाजिक विज्ञान
03.09.2025बुधवारविज्ञान
04.09.2025गुरुवारएन.एस.क्यू.एफ. (NSQF) — समस्त विषय

एमपी बोर्ड त्रैमासिक परीक्षा समय सारणी 2025-26 कक्षा 11वीं

दिनांकदिनविषय
28.08.2025गुरुवारहिन्दी
29.08.2025शुक्रवारभौतिक शास्त्र / अर्थशास्त्र / एनिमल हसबैंड्री / मिल्क ट्रेड / पॉल्ट्री फार्मिंग / फिशरीज / विज्ञान के तत्व
30.08.2025शनिवारइन्फॉर्मेटिक प्रैक्टिसेस / राजनीति शास्त्र / जीवविज्ञान
01.09.2025सोमवारअंग्रेज़ी
02.09.2025मंगलवारसंस्कृत / उर्दू
03.09.2025बुधवारभूगोल / व्यवसाय अध्ययन / क्रॉप प्रोडक्शन एवं हॉर्टिकल्चर
04.09.2025गुरुवाररसायन शास्त्र / इतिहास / लेखाशास्त्र / एलिमेंट ऑफ साइंस एवं मैथेमेटिक्स / कृषि हेतु उपयोगी / गृह प्रबंधन, पोषण एवं वस्त्र विज्ञान
08.09.2025सोमवारगणित / समाजशास्त्र
09.09.2025मंगलवारएन.एस.क्यू.एफ. (NSQF) — समस्त विषय

कक्षा 12वीं एमपी बोर्ड त्रैमासिक परीक्षा समय सारणी 2025-26

दिनांकदिनविषय
28.08.2025गुरुवारभौतिक शास्त्र / अर्थशास्त्र / एनिमल हसबैंड्री / मिल्क ट्रेड / पॉल्ट्री फार्मिंग / फिशरीज / विज्ञान के तत्व
29.08.2025शुक्रवारहिन्दी
30.08.2025शनिवारअंग्रेज़ी
01.09.2025सोमवारगणित / समाजशास्त्र
02.09.2025मंगलवारइन्फॉर्मेटिक प्रैक्टिसेस / राजनीति शास्त्र / जीवविज्ञान
03.09.2025बुधवारएन.एस.क्यू.एफ. (NSQF) — समस्त विषय
04.09.2025गुरुवारभूगोल / व्यवसाय अध्ययन / क्रॉप प्रोडक्शन एवं हॉर्टिकल्चर
08.09.2025सोमवाररसायन शास्त्र / इतिहास / लेखाशास्त्र / एलिमेंट ऑफ साइंस एवं मैथेमेटिक्स / कृषि हेतु उपयोगी / गृह प्रबंधन, पोषण एवं वस्त्र विज्ञान
09.09.2025मंगलवारसंस्कृत / उर्दू

MP Board Trimasik Pariksha Blueprint and Question Bank 2025

लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा जारी किए गए निर्देशों के अनुसार एमपी बोर्ड त्रैमासिक परीक्षा 2025 हेतु जारी लिए एक ब्लूप्रिंट एवं प्रश्न बैंक के अनुसार ही प्रश्न पत्रों का निर्माण किया जाएगा। यह ब्लूप्रिंट विमर्श पोर्टल पर 15 अगस्त के पहले आधिकारिक तौर पर जारी होंगे इसके बाद शिक्षक इसके आधार पर प्रश्न पत्र तैयार करेंगे।

एमपी बोर्ड त्रैमासिक परीक्षा ब्लूप्रिंट (Mp board Trimasik Pariksha Blueprint 2025-26)
MP Board Quarterly Exam Blueprint 2025-26

कक्षा 9वी एवं 10वीं के लिए हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान विषय के अंक योजना अर्थात
ब्लूप्रिंट राज्य स्तर से विमर्श पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे।

वही कक्षा ग्यारहवीं एवं 12वीं की त्रैमासिक परीक्षा हेतु हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, गणित, जीव विज्ञान, राजनीति विज्ञान, इतिहास, अर्थशास्त्र, भूगोल, लेखा शास्त्र, व्यवसाय अध्ययन इन सभी विषयों की अंक योजना अर्थात ब्लूप्रिंट विमर्श पोर्टल पर उपलब्ध कराए जाएंगे।

एमपी बोर्ड त्रैमासिक पेपर 2025 डाउनलोड

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 9वी 10वीं 11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थी हेतु एमपी बोर्ड त्रैमासिक परीक्षा 202526 के पेपर विद्यालय स्तर पर ही तैयार किए जाएंगे। हर वर्ष परीक्षा के दौरान होने वाले पेपर लेखी घटनाओं के कारण इस बार लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के द्वारा विद्यालय स्तर पर ही प्रश्न पत्र का निर्माण का आदेश जारी किया गया है।

त्रैमासिक परीक्षा की तैयारी कैसे करें ?

एमपी बोर्ड त्रैमासिक परीक्षाएं शुरू होने को है और अभी तक कई विद्यालयों में सिलेबस अधूरा है, ऐसे में विद्यार्थियों के लिए यह अति महत्वपूर्ण है कि वह पूरे सिलेबस के अति महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर का अध्ययन करें और उन्हें के आधार पर अपनी तैयारी सुनिश्चित करें।

जो विद्यार्थी त्रैमासिक परीक्षा में अच्छे अंक के साथ पास होना चाहते हैं, वह नीचे दिए गए व्हाट्सएप ग्रुप के लिंक पर क्लिक करके हमारा महत्वपूर्ण प्रश्नों का ग्रुप अवश्य ज्वॉइन करें।

एमपी बोर्ड त्रैमासिक परीक्षा रिजल्ट 2025 कब आयेगा?

MP Board Trimasik Pariksha Time Table 2025 एमपी बोर्ड त्रैमासिक परीक्षा टाइम टेबल कक्षा 9वीं 10वीं 11वीं 12वीं रिजल्ट नोटिस

शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए आधिकारिक नोटिस के अनुसार दिनांक 16.9.2025 को विद्यालय स्तर पर पेटीएम आयोजित कर विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम से उनके अभिभावकों को अवगत कराया जाएगा एवं उनके उत्तर पुस्तिकाओं का भी अवलोकन कराया जाएगा। MP Board Trimasik Pariksha Result 2025 विमर्श पोर्टल पर 20/09/2025 तक अपलोड किया जाएगा।

MP Board Quarterly Exam Time Table Pdf Download Process

  • एमपी बोर्ड त्रैमासिक परीक्षा समय सारणी 2025 डाउनलोड करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं
  • इसके बाद शैक्षणिक के विकल्प पर क्लिक करें
  • अब MP Board Trimasik Time Table Pdf पर क्लिक करें
  • इसके पश्चात अपनी कक्षा कक्षा 9वीं/10वीं/11वीं/12वीं का चयन करें
  • अब PDF DOWNLOAD बटन पर क्लिक करें और पीडीएफ फाइल SAVE करें।
ClassesTime Table Pdf Links
9th Time TableClick To Download
10th Time TableClick To Download
11th Time TableClick To Download
12th Time TableClick To Download
Official Time Table Click To Download

MP Board Trimasik Pariksha Dates 2025

तिथिदिनविवरण
28.08.2025गुरुवारत्रैमासिक परीक्षा प्रारंभ (कक्षा 9 से 12)
28.08.2025 – 03.09.2025प्रायोगिक परीक्षाएं आयोजित
04.09.2025गुरुवारकक्षा 9वीं एवं 10वीं की परीक्षा समाप्त
08.09.2025सोमवारकक्षा 11वीं एवं 12वीं की अंतिम विषय परीक्षाएं (कुछ विषय)
09.09.2025मंगलवारकक्षा 11वीं एवं 12वीं की परीक्षा समाप्त
14.09.2025रविवारउत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य समाप्ति
20.09.2025शनिवारपरिणाम ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड
16.09.2025मंगलवारअभिभावक-शिक्षक बैठक (PTM) एवं परिणाम वितरण

Important Links

Official Website (MPBSE)Click Here
OFFICIAL WEBSITE (DPI)Click Here
HOME PAGEClick Here

इस आर्टिकल में एमपी बोर्ड कक्षा 9वीं 10वीं एवं 11वीं 12वीं त्रैमासिक परीक्षा 2025 के लिए समय सारणी रिजल्ट एवं प्रश्नपत्रों के पैटर्न और ब्लूप्रिंट की पूरी जानकारी दी गई है यदि किसी विद्यार्थी को कोई भी डाउट या सवाल हो तो दिए गए लिंक से हमारा ग्रुप ज्वाइन करके जवाब पा सकते हैं।

Read : MP Board Scooty Yojana 2025-26 एमपी बोर्ड फ्री स्कूटी योजना 2025 कितने पर्सेंट पर, एक स्कूल में कितने टॉपर को मिलेगी

#FAQs Related to MP Board Trimasik Pariksha 2025

एमपी बोर्ड त्रैमासिक परीक्षा कब से शुरू होगी?

एमपी बोर्ड की त्रैमासिक परीक्षाएं 28 अगस्त 2025, गुरुवार से शुरू होंगी।

MP Board Quarterly Exam Date 2025?

एमपी बोर्ड कक्षा नौवीं एवं दसवीं की त्रैमासिक परीक्षा 28 अगस्त 2025 से शुरू होकर 4 सितंबर 2025 तक चलेगी। वही कक्षा ग्यारहवीं एवं 12वीं की त्रैमासिक परीक्षाएं 28 अगस्त से शुरू होकर 9 सितंबर तक होंगी।

एमपी बोर्ड त्रैमासिक पेपर कैसे डाउनलोड करें?

अपनी स्टडी के व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करके एमपी बोर्ड त्रैमासिक परीक्षा के पेपर डाउनलोड कर सकते हैं।

त्रैमासिक परीक्षा 2025 का रिजल्ट कब आएगा ?

विद्यालय स्तर पर 16 सितंबर 2025 को विद्यालय स्तर पर त्रैमासिक परीक्षा का रिजल्ट जारी होगा वही विमर्श पोर्टल पर 20 सितंबर को रिजल्ट जारी होगा।।

लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के संचालक कौन है?

लोक शिक्षण मध्य प्रदेश के संचालक DS कुशवाह है।

त्रैमासिक परीक्षा की ब्लूप्रिंट एवं प्रश्न बैंक कहां जारी होंगे?

कक्षा 9वीं से 12वीं तक के त्रैमासिक परीक्षा हेतु ब्लूप्रिंट एवं प्रश्न बैंक विमर्श पोर्टल पर जारी किए जाएंगे।

Satya is the admin of ApniStudy.com, providing students with valuable insights on exams and scholarships to help them succeed.