MP Board Best Of Five Yojana 2025-26 Class 9th 10th एमपी बोर्ड बेस्ट ऑफ फाइव योजना 2025 इस साल चालू है या नहीं?

Class 10th 12th MP Board Best Of FIVE Yojana 2025-26 : एमपी बोर्ड बेस्ट ऑफ फाइव योजना 2025 के लिए स्कूल शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश सरकार ने नया आदेश जारी किया है जिसमें अब कक्षा 9वीं और 10वीं के विद्यार्थियों को इस साल बेस्ट ऑफ फाइव योजना का लाभ दिया जाएगा। साथ ही 9वीं और दसवीं कक्षा के लिए अगली वर्षों में इस योजना को बंद करने की भी तैयारी कर ली गई है।

MP Board Best Of Five Scheme 2025-26 Class 9th 10th एमपी बोर्ड बेस्ट ऑफ फाइव योजना 2025 हुई चालू

MP Board Best Of Five Yojana Kya Hai?

एमपी बोर्ड बेस्ट ऑफ फाइव योजना के अन्तर्गत कक्षा 9वीं और 10वीं की परीक्षा में छात्रों के 6 विषयों में से उन 5 विषयों को ध्यान में रखा जाता है, जिनमें उनके सर्वाधिक अंक होते हैं। इन 5 विषयों के आधार पर छात्रों का अंतिम परिणाम तैयार किया जाता है। यदि छात्र किसी एक विषय में अनुत्तीर्ण होता है, तो उसे पास मानकर प्रमोट किया जाता है। इससे उन छात्रों को आगे बढ़ने का मौका मिलता है जो एक विषय में कमजोर होते हैं।

एमपी बेस्ट ऑफ फाइव योजना 2025-26

मध्य प्रदेश बोर्ड (एमपी बोर्ड) ने छात्रों के हित में एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए ‘बेस्ट ऑफ फाइव’ योजना को दो साल के लिए बढ़ा दिया है। यह योजना पहले अप्रैल 2024 में रद्द कर दी गई थी, जिससे छात्रों और अभिभावकों में चिंता बढ़ गई थी। लेकिन अब, दिसंबर 2024 में इसे फिर से लागू कर दिया गया है। यह योजना अब सत्र 2027 तक प्रभावी रहेगी, जिससे कक्षा 9वीं और 10वीं के छात्रों को लाभ मिलेगा।

Read : MP Board Sample Paper 2025 PDF Class 10th 12th एमपी बोर्ड सैंपल पेपर 2025 जारी, 10वीं 12वीं के छात्र करें पीडीएफ डाउनलोड

पिछले वर्ष बंद हो गई थी बेस्ट ऑफ फाइव योजना

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी की गई 2024-25 की गाइडलाइन में इस योजना को बंद कर दिया गया था क्योंकि कक्षा नवमी और दसवीं के विद्यार्थी गणित और विज्ञान जैसे महत्वपूर्ण विषयों में कम रुचि दिखा रहे थे जिससे छात्रों का प्रदर्शन इन विषयों में लगातार गिर रहा था। साथ ही छात्रों को 11वीं और 12वीं कक्षा में इन विषयों में समझ कमजोर होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ता था।

Read : MP Board Time Table 2025 Class 10th 12th PDF एमपी बोर्ड टाइम टेबल 2025 कक्षा 10वीं 12वीं, एग्जाम डेट देखें

MP Board Best Of Five Scheme 2025-26 Class 9th 10th एमपी बोर्ड बेस्ट ऑफ फाइव योजना 2025 हुई चालू

Read : MP Board 9th 11th Varshik Pariksha Time Table 2025 एमपी बोर्ड 9वीं 11वीं वार्षिक परीक्षा टाइम टेबल जारी, यहां देखें

Class 9th and 10th Best Of Five Scheme 2025

कक्षा 9वीं बेस्ट ऑफ फाइव योजना

  • लागू होने की अवधि: शैक्षणिक सत्र 2024-25 और 2025-26 तक यह योजना कक्षा 9वीं के छात्रों के लिए लागू रहेगी।
  • समाप्ति: शैक्षणिक सत्र 2026-27 से कक्षा 9वीं के लिए बेस्ट ऑफ फाइव योजना को समाप्त कर दिया जाएगा।
  • प्रावधान: कक्षा 9वीं में गणित और अंग्रेजी जैसे कठिन विषयों के लिए “बेसिक” और “स्टैंडर्ड” स्तर का विकल्प उपलब्ध रहेगा। छात्रों की क्षमताओं के आधार पर उन्हें इन दोनों विकल्पों में से चुनने का अधिकार दिया जाएगा।

कक्षा 10वीं बेस्ट ऑफ फाइव योजना

  • लागू होने की अवधि: शैक्षणिक सत्र 2025-26 और 2026-27।
  • समाप्ति: सत्र 2027-28 से इसे समाप्त किया जाएगा।
  • विशेष प्रावधान: कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए परीक्षा परिणाम तैयार करने में उनके 6 विषयों में से 5 सर्वश्रेष्ठ विषयों को शामिल किया जाएगा। यदि कोई छात्र किसी एक विषय में फेल हो जाता है, तो भी उसे पास घोषित किया जाएगा।

इस साल बेस्ट ऑफ फाइव योजना है या नहीं 2025-26?

एमपी बोर्ड कक्षा 9वीं के छात्रों के लिए बेस्ट ऑफ फाइव योजना शैक्षणिक सत्र 2024-25 और 2025-26 तक लागू रहेगी। इसका मतलब है कि इस अवधि के दौरान नौवीं कक्षा के छात्रों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा और वे बिना अत्यधिक दबाव के अपनी परीक्षा दे सकेंगे। हालांकि, सत्र 2026-27 से इस योजना को समाप्त करने का निर्णय लिया गया है। इससे संकेत मिलता है कि बोर्ड धीरे-धीरे इस योजना को समाप्त करने की ओर बढ़ रहा है, ताकि भविष्य में छात्र पूरे छह विषयों की पढ़ाई पर समान रूप से ध्यान दें और परीक्षा प्रणाली को अधिक संतुलित बनाया जा सके।

MP Board best of five scheme 2025-26

वहीं एमपी बोर्ड की कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए ‘बेस्ट ऑफ फाइव’ योजना शैक्षणिक सत्र 2025-26 और 2026-27 तक लागू रहेगी। इसका मतलब है कि वे छात्र जो 2025-26 और 2026-27 में 10वीं कक्षा में होंगे, वे इस योजना का लाभ उठा सकेंगे। लेकिन सत्र 2027-28 से इसे पूरी तरह से समाप्त कर दिया जाएगा।

Read : MP Pre Board Exam Time Table 2025 Class 10th 12th एमपी प्री बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी, यहां देखें कन्फर्म डेट

बेस्ट ऑफ फाइव योजना महत्वपूर्ण तिथियां

घटनाक्रमतिथि/सत्रविवरण
योजना की पुनः शुरुआत का आदेश23 दिसंबर 2024शिक्षा विभाग ने “बेस्ट ऑफ फाइव” योजना को पुनः लागू करने का आदेश जारी किया।
कक्षा 9वीं के लिए योजना की अवधिसत्र 2024-25 से 2025-269वीं में सर्वश्रेष्ठ 5 विषयों के आधार पर परिणाम तैयार होगा; सत्र 2026-27 से समाप्त।
कक्षा 10वीं के लिए योजना की अवधिसत्र 2025-2610वीं के छात्रों के लिए योजना का लाभ सत्र 2025-26 तक रहेगा; सत्र 2026-27 से समाप्त।
योजना की समाप्ति का आदेशसत्र 2027-28दोनों कक्षाओं (9वीं और 10वीं) में “बेस्ट ऑफ फाइव” योजना स्थायी रूप से समाप्त।
गणित और अंग्रेजी में बेसिक व स्टैंडर्ड विकल्प लागूसत्र 2024-25गणित और अंग्रेजी में “बेसिक” और “स्टैंडर्ड” विकल्प पहली बार लागू।

निष्कर्ष

बेस्ट ऑफ फाइव योजना छात्रों, विशेष रूप से कमजोर छात्रों, के लिए एक सहायक कदम है, जो उन्हें बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करती है। हालांकि, शिक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि इस योजना के कारण छात्रों का ध्यान कठिन विषयों से हट सकता है। अभिभावकों और छात्रों ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए इसे राहतभरा बताया है, खासकर गणित और अंग्रेजी जैसे कठिन विषयों में कमजोर छात्रों के लिए।

Social Media Links
MP BOARD OFFICIAL WEBSITE

बेस्ट ऑफ फाइव योजना के नुकसान क्या है?

  • एमपी बोर्ड में बेस्ट ऑफ फाइव योजना लागू होने के कारण छात्र केवल 5 विषयों में ध्यान देते है, इससे बहुत अधिक संख्या में विद्यार्थियों के द्वारा महत्वपूर्ण विषयों की पढ़ाई छोड़ दी जाती है या उसमे ध्यान नहीं देते हैं।
  • कक्षा 12 पास करने के बाद जब विद्यार्थी किसी प्रतियोगी परीक्षा का फॉर्म भारत है अथवा किसी जॉब के लिए आवेदन करता है तब अंग्रेजी जैसे विषय के छूट जाने के कारण मौका गवाना पड़ता है।
  • विज्ञान एवं गणित जैसे विषय को छोड़ देने के कारण छात्र यदि आगे चलकर किसी भी कॉलेज से टेक्निकल या प्रोफेसनल कोर्स में एडमिशन लेना चाहते है तो उन्हें यहां भी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
  • प्रतियोगी परीक्षाओं में अन्य बोर्ड के छात्रों से स्पर्था करने में छात्र असमर्थ होता है क्युकी बाकी बोर्ड जैसे CBSE में सभी विषयों की पढ़ाई अच्छे स्तर पर कार्रवाई जाती है।

Best Of Five Yojana के लाभ क्या है?

#FAQs Related to MP Board Best Of Five Scheme 2025

Q.1 बेस्ट ऑफ फाइव योजना क्या है?

ans. यह योजना छात्रों के 6 विषयों में से सर्वश्रेष्ठ 5 विषयों के अंकों के आधार पर परिणाम तैयार करती है।

Q.2 कक्षा 9वीं के लिए यह योजना कब तक लागू रहेगी?

Ans. बेस्ट ऑफ फाइव योजना सत्र 2024-25 और 2025-26 तक लागू रहेगी और सत्र 2026-27 से समाप्त हो जाएगी।

Q.3 कक्षा 10वीं के लिए यह योजना कब तक लागू है?

Ans. सत्र 2025-26 तक लागू रहेगी और सत्र 2027-28से समाप्त कर दी जाएगी।

Q.4 इस साल बेस्ट ऑफ फाइव योजना चालू है या नहीं?

Ans. इस साल नौवीं और दसवीं कक्षा की विद्यार्थियों को बेस्टऑफ फाइव योजना का लाभ दिया जा रहा है।

Admin Satya

सत्यपाल कुशवाहा ‘Apni Study‘ वेबसाइट के लेखक और एडमिन हैं। मध्य प्रदेश के छात्रों हेतु एग्जाम अपडेट्स, स्कॉलरशिप एवं योजनाओं के बेहतर जानकार हैं।

error: Unable to copy, Try refreshing!