[New] MP Board Exam 2025 Class 10th 12th एमपी बोर्ड परीक्षा 2025 का संशोधित टाइम टेबल जारी, अब नहीं होगी सप्लीमेंट्री

MP Board Exam 2025 Class 10th 12th : एमपी बोर्ड परीक्षा 2025 की तैयारी पूरी हो चुकी हैं कक्षा दसवीं और बारहवीं के पेपर की डेट में बदलाव करते हुए संशोधित टाइम टेबल जारी किया गया है । साथ ही अब सप्लीमेंट्री परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी बल्कि विद्यार्थियों को पास होने के लिए साल में दो अवसर प्रदान किए जाने संबंधी कई नए आदेश जारी हुए हैं।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
MP Board Exam 2025 Class 10th 12th एमपी बोर्ड परीक्षा 2025
MP Board Exam 2025 Class 10th 12th एमपी बोर्ड परीक्षा 2025

Overview – MP Board Exam 2025

BoardMadhya Pradesh Madhyamik Shiksha Mandal Bhopal (MPBSE)
ExamMP Board Exam 2025
Class 10th 12th
Session 2024-25
Starting On 25th February 2025
Official Website Mpbse.nic.in

MP Board Exam 2025 Class 10th 12th

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10वीं 12वीं की परीक्षाएं 25 फरवरी 2025 से शुरू होने जा रही हैं जिसमें। मंगलवार 25 फरवरी को कक्षा 12वीं का हिंदी विषय का पेपर एवं 27 फरवरी गुरुवार को कक्षा दसवीं के हिंदी विषय का पेपर शुरू होगा।

[New] MP Board Exam 2025 Class 10th 12th एमपी बोर्ड परीक्षा 2025 का संशोधित टाइम टेबल जारी, अब नहीं होगी सप्लीमेंट्री » Apni Study
MP Board Revised Time Table 2025

एमपी बोर्ड ने 10वीं 12वीं की वार्षिक परीक्षा के लिए पहले ही समय सारणी जारी कर दी थी । किंतु त्योहारों के चलते समय सारणी में संशोधन किया गया है और नया टाइम टेबल मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी किया है रंगपंचमी के कारण अब 10वीं 12वीं के 19 मार्च के पेपर 21 मार्च को आयोजित किए जाएंगे।

एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं समय सारणी 2025 संशोधित

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा दसवीं की वार्षिक परीक्षाएं 27 फरवरी से 21 मार्च 2025 तक आयोजित की जाएंगी, जो प्रत्येक दिन सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक चलेंगी। ये परीक्षाएं निम्नलिखित क्रम में होंगी: 27 फरवरी, गुरुवार को हिंदी विषय की परीक्षा होगी।

उसके बाद 28 फरवरी, शुक्रवार को उर्दू विषय का पेपर होगा। 1 मार्च, शनिवार को नेशनल स्किल क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क की परीक्षा ली जाएगी। 3 मार्च, सोमवार को अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी।

इसके पश्चात, 5 मार्च, बुधवार को विविध विषयों के पेपर होंगे जिनमें शामिल हैं: मराठी, गुजराती, पंजाबी, सिंधी, चित्रकला, गायन, वादन, तबला, पखावज और कंप्यूटर। 6 मार्च, गुरुवार को संस्कृत विषय की परीक्षा होगी।

10 मार्च, सोमवार को गणित विषय की परीक्षा ली जाएगी। 13 मार्च, गुरुवार को सामाजिक विज्ञान विषय का पेपर होगा। और अंत में, 21 मार्च, शुक्रवार को विज्ञान विषय की परीक्षा होगी, जिसके साथ ही दसवीं की वार्षिक परीक्षाओं का समापन होगा।

read : MP Super 100 Yojana 2025 Form एमपी सुपर 100 योजना से Free में करें NEET, JEE, CLAT की कोचिंग

एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं संशोधित समय सारणी 2025

माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल द्वारा जारी किए गए समय सारणी के अनुसार, एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं की वार्षिक परीक्षा मंगलवार 25 फरवरी 2025 से शुरू होगी। पहला पेपर हिंदी विषय का होगा, जिसके बाद शुक्रवार 28 फरवरी को अंग्रेजी विषय का पेपर होगा। शनिवार 1 मार्च को उर्दू और मराठी विषय की परीक्षा होगी।

4 मार्च 2025 मंगलवार को भौतिक शास्त्र, अर्थशास्त्र, एनिमल हसबेंडरी, मिल्क ट्रेड, पोल्ट्री फार्मिंग, विज्ञान के तत्व और भारतीय कला का इतिहास विषय के पेपर होंगे। बुधवार 5 मार्च को बायोटेक्नोलॉजी, गायन, वादन और तबला परीक्षा होगी। गुरुवार 6 मार्च को ड्राइंग और डिजाइन विषय की परीक्षा होगी।

शुक्रवार 7 मार्च को भूगोल, क्रॉप प्रोडक्शन एंड हॉर्टिकल्चर, स्टिल लाइफ एंड डिजाइन, शरीर रचना क्रिया विज्ञान एवं स्वास्थ्य विषय की परीक्षा होगी। शनिवार 8 मार्च 2025 को बायोलॉजी का पेपर होगा। सोमवार 10 मार्च को मनोविज्ञान, मंगलवार 11 मार्च को इनफॉरमेशन प्रैक्टिसेज और बुधवार 12 मार्च को संस्कृत की परीक्षा होगी।

सोमवार 17 मार्च 2025 को रसायन शास्त्र, इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, एलीमेंट्री ऑफ साइंस एंड मैथमेटिक्स यूजफुल फॉर एग्रीकल्चर, ड्राइंग एंड पेंटिंग, गृह प्रबंध, पोषण और वस्त्र विज्ञान विषय की परीक्षा होगी।

गुरुवार 20 मार्च को समाजशास्त्र, शुक्रवार 21 मार्च 2025 को शारीरिक शिक्षा, शनिवार 22 मार्च को कृषि, होम साइंस, बुक कीपिंग एंड एकाउंटेंसी और सोमवार 24 मार्च 2025 को राजनीति शास्त्र की परीक्षा होगी।

आखिर में, मंगलवार 25 मार्च को गणित विषय की परीक्षा के साथ ही एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं की वार्षिक परीक्षा समाप्त हो जाएगी।

read : MP Board Best Of Five Scheme 2025-26 Class 9th 10th एमपी बोर्ड बेस्ट ऑफ फाइव योजना 2025 हुई चालू, शिक्षा विभाग का आदेश जारी

MP Board Revised Time Table 2025

Class -10th

परीक्षा का दिनदिनांकविषय कोडविषय
गुरुवार27.02.2025401हिन्दी – HINDI
शुक्रवार28.02.2025508उर्दू – URDU
शनिवार01.03.2025NSQFNSQF (National Skills Qualifications Frame Work) के समस्त विषय एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)
सोमवार03.03.2025411, 502, 504, 507, 509अंग्रेजी – ENGLISH, मराठी – MARATHI, गुजराती – GUJARATI, पंजाबी – PUNJABI, सिंधी – SINDHI
बुधवार05.03.2025162, 163, 164, 165चित्रकला – PAINTING, गायन वादन – GAYAN VADAN, तबला पखावज – TABLA PAKHAVAJ, कंप्यूटर – COMPUTER
गुरुवार06.03.2025512संस्कृत – SANSKRIT
सोमवार10.03.2025100गणित – MATHEMATICS
गुरुवार13.03.2025300सामाजिक विज्ञान – SOCIAL SCIENCE
शुक्रवार21.03.2025200विज्ञान – SCIENCE

Class-12th

परीक्षा वारदिनांकविषय
मंगलवार25.02.2025हिंदी
शुक्रवार28.02.2025अंग्रेजी
शनिवार01.03.2025उर्दू, मराठी
मंगलवार04.03.2025भौतिक शास्त्र, अर्थशास्त्र, पशुपालन एवं मत्स्य विज्ञान, विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास
बुधवार05.03.2025बायोटेक्नोलॉजी, गायन वादन, तबला पखावज
गुरुवार06.03.2025भूगोल, ड्राइंग एवं डिजाइनिंग
शुक्रवार07.03.2025फसल उत्पादन एवं बागवानी, स्टिल लाइफ डिजाइन, शारीरिक रचना विज्ञान एवं स्वास्थ्य
शनिवार08.03.2025जीवविज्ञान
सोमवार10.03.2025मनोविज्ञान
मंगलवार11.03.2025इन्फॉर्मेटिक प्रैक्टिसेस
बुधवार12.03.2025संस्कृत
सोमवार17.03.2025रसायन शास्त्र, इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, कृषि गणित एवं विज्ञान, गृह प्रबंध पोषण एवं वस्त्र विज्ञान
गुरुवार20.03.2025समाजशास्त्र
शुक्रवार21.03.2025NSQF विषय, शारीरिक शिक्षा
शनिवार22.03.2025कृषि, गृह विज्ञान, लेखा एवं बहीखाता
सोमवार24.03.2025राजनीति विज्ञान
मंगलवार25.03.2025गणित

एमपी बोर्ड परीक्षा कक्षा 10वीं 12वीं पैटर्न 2025

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित की जा रही 10वीं 12वीं वार्षिक परीक्षा 2025 में विद्यार्थियों को ऑब्जेक्टिव प्रश्न कम मिलेंगे बल्कि छोटे प्रश्न ज्यादा पूछे जाएंगे सीबीएसई पैटर्न पर 10वीं और 12वीं कक्षा का प्रश्न पत्र तैयार किया जाएगा। एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं की वार्षिक परीक्षा में ऑब्जेक्टिव प्रश्न, रिक्त स्थानों की पूर्ति वाले प्रश्न, सही गलत प्रश्न 6-6 अंकों के रहेंगे और सही जोड़ी बनाओ, प्रश्न एक वाक्य में उत्तर वाले प्रश्न 7-7 अंकों के होंगे।

इसके साथ ही पेपर में दो-दो नंबर के दस प्रश्न तीन-तीन नंबर के चार प्रश्न चार-चार नंबर के चार प्रश्न रहेंगे कुल पेपर 80 नंबर का होगा और 20 नंबर प्रोजेक्ट वर्क के मिलेंगे।

गौरतलब है कि एमपी बोर्ड की 2022-23 तक वार्षिक परीक्षाओं का प्रश्न पत्र अलग था जिसमें 30 अंक की ऑब्जेक्टिव प्रश्न होते थे लेकिन मध्य शिक्षा मंडल ने अब सीबीएसई पैटर्न पर परीक्षाएं आयोजित करना सुनिश्चित किया है।

एमपी बोर्ड कक्षा दसवीं के प्रत्येक विषय का प्रश्न पत्र 75 अंकों का और आंतरिक मूल्यांकन 25 अंकों का होगा जबकि कक्षा 12वीं के बिना प्रैक्टिकल वाले विषयों का 80 अंक का प्रश्न पत्र और आंतरिक मूल्यांकन 20 अंक होगा एवं प्रयोग की विषय वाले पेपर 70 अंक की और 30 अंक के प्रैक्टिकल होंगे।

MP Board Supplementary Exam Rule 2025

एमपी बोर्ड ने 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में सप्लीमेंट्री परीक्षाओं को लेकर बड़ा निर्णय लिया है : एमपी बोर्ड की अब 10वीं और 12वीं कक्षा में सप्लीमेंट्री परीक्षाओं को समाप्त कर दिया गया है उसकी जगह सत्र में अब दो बार परीक्षाएं आयोजित की जाएगी यह निर्णय इसी सत्र से लागू होगा।

अभी तक मुख्य परीक्षा के रिजल्ट के बाद जुलाई माह में सप्लीमेंट्री परीक्षा आयोजित की जाती थी लेकिन नए पैटर्न के अनुसार अब फरवरी और जुलाई में दो वार्षिक परीक्षा आयोजित की जाएगी दोनों परीक्षाओं के अच्छे नंबरों के आधार पर मार्कशीट तैयार होगी।

MP Board supplementary Exam new rule 2025
MP Board supplementary Exam new rule 2025

फ़ैल या सप्लीमेंट्री आने पर विद्यार्थी जुलाई माह में पुणे परीक्षा दे सकेगा छात्र चाहे तो दूसरी परीक्षा में भी सभी विषयों के पेपर दे सकता है या जिस विषय में काम नंबर अथवा फेल है सिर्फ उसी का पेपर देकर दोबारा मौका पा सकता है जी परीक्षा में अच्छे नंबर आएंगे उसके आधार पर मार्कशीट तैयार की जाएगी।

इसके अलावा 10वीं 12वीं के विद्यार्थियों को अब उत्तर पुस्तिका में सीमित शब्दों में ही उत्तर लिखना होगा क्योंकि अब एमपी बोर्ड के विद्यार्थियों को परीक्षा में सप्लीमेंट्री कॉपी नहीं मिलेगी प्रश्न पत्र में केवल एक ही कॉपी दी जाएगी जिसमें 32 पन्ने रहेंगे इस उत्तर पुस्तिका में विशेष निशान होगा।

Class 10th Best Of Five Scheme Update

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों के लिए एक बार फिर से बेस्ट ऑफ फाइव योजना को चालू कर दिया है जिसमें अब विद्यार्थी 6 में से पांच विषयों की परीक्षा उत्तीर्ण करके पास हो सकेंगे यदि किसी एक विषय में कम अंक आते हैं या एक विषय में फेल हो जाते हैं तो भी उन्हें पास घोषित किया जाएगा और अंक सूची में बेस्ट 5 विषयों के आधार पर रिजल्ट बनाया जाएगा।

MP board Paper Leak 10th 12th 2025

एमपी बोर्ड परीक्षा में पेपर ले की घटनाओं को रोकने के लिए इस बार मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने खास इंतजाम किए हैं। इस बार थानों से परीक्षा केंद्र तक प्रश्न पत्र ले जाने की प्रक्रिया को मोबाइल ऐप से ट्रैक किया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाओं के चलते सरकारी विद्यालयों की शिक्षकों को अवकाश पर भी रोक लगा दी गई है।

एमपी बोर्ड की 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थी नकल करने के लिए हाईटेक टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हैं जिसमें विद्यार्थी स्मार्ट वॉच ब्लूटूथ या अन्य गैजेट से नकल करने की कोशिश करते हैं इन गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने खास इंतजाम किए हैं। इस बार माध्यमिक शिक्षा मंडल संवेदनशील और अतिशय संवेदनशील परीक्षा केदो पर नल की रोकथाम के लिए जैमर लगाएगा।

कक्षा 10वीं 12वीं एडमिट कार्ड डाउनलोड

माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा 10वीं और 12वीं कक्षा के करीब 18 लाख विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं mpbse.nic.in के माध्यम से विद्यार्थी अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

इस बार मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं 12वीं परीक्षा को पारदर्शी बनाने के लिए सभी छात्रों की प्रवेश पत्र पर कर कोड लगाया जाएगा जिसके जरिए विद्यार्थियों की पहचान की जाएगी ताकि फर्जी विद्यार्थियों की पहचान करके उन्हें परीक्षा में बैठने से रोका जा सके।

इसके लिए मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने नया ऐप बनाया है जिस पर qr कोड को स्कैन किया जाएगा जिसके माध्यम से विद्यार्थी की पूरी जानकारी अधिकारियों को प्राप्त हो जाएगी।

एमपी बोर्ड परीक्षा 2025 की तैयारी कैसे करें?

कक्षा 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं के लिए बहुत कम समय बचा हुआ है ऐसे में विद्यार्थियों को तैयारी पर विशेष ध्यान देना चाहिए एमपी बोर्ड द्वारा जारी किए गए सिलेबस और आधिकारिक ब्लूप्रिंट के आधार पर ही तैयारी करनी चाहिए। यदि किसी छात्र ने परीक्षा में उत्तर से संबंधित एक शब्द को भी लिखा है यदि उसका महत्वपूर्ण पाठ है तो उसका एक नंबर दिया जा सकता है ऐसे सवाल जो 30 शब्द की लिमिट के होते हैं उसमें यदि नाम या संबंधित कोई शब्द लिखा जाता है तो उसका एक नंबर दे दिया जाता है अधिक पूरा उत्तर नहीं लिखा है उसके बाद भी।

यह ध्यान रखें कि यदि तीन अंक का कोई प्रश्न है और विद्यार्थी ने दो स्पेलिंग मिस्टेक की है तो उसका आधा नंबर कट सकता है चार स्पेलिंग मिस्टेक पर एक नंबर कट सकता है इसके साथ हीपरीक्षा में वर्ड लिमिट का ध्यान रखकर विद्यार्थी पूरे अंक प्राप्त कर सकता है।

How to Download MP Board Exam Time Table 2025 Pdf?

[New] MP Board Exam 2025 Class 10th 12th एमपी बोर्ड परीक्षा 2025 का संशोधित टाइम टेबल जारी, अब नहीं होगी सप्लीमेंट्री » Apni Study
  • एमपी बोर्ड परीक्षा 2025 का टाइम टेबल डाउनलोड करने के लिए मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं।
  • इसके बाद एग्जामिनेशन सेक्शन में जाएं
  • यहां पर टाइम टेबल 2025 के लिंक पर क्लिक करें
  • अपनी कक्षा 10वीं या 12वीं का चयन करें
  • समय सारणी के लिंक पर क्लिक करके सेव करें।

MP Board 2025 Important Dates

मध्यप्रदेश बोर्ड परीक्षा 2025 – महत्वपूर्ण तिथियाँ

परीक्षाप्रारंभ तिथिसमाप्ति तिथिसमय
हाई स्कूल (कक्षा 10वीं)27 फरवरी 202521 मार्च 2025सुबह 09:00 से 12:00 बजे तक
हायर सेकेंडरी (कक्षा 12वीं)25 फरवरी 202525 मार्च 2025सुबह 09:00 से 12:00 बजे तक

Important links

Instagram PageJoin Here
Whatsapp Group Join Here
Telegram GroupJoin Here
Official Website Mpbse.nic.in

#FAQs Related To MP Board Exam 2025

एमपी बोर्ड कक्षा दसवीं परीक्षा कब से शुरू होगी?

एमपी बोर्ड कक्षा दसवीं की परीक्षा 27 फरवरी से 21 मार्च 2025 तक आयोजित की जाएगी।

एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं परीक्षा कब होगी?

कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 25 फरवरी 2025 से शुरू होगी।

एमपी बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट क्या है?

एमपी बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट mpbse.nic.in है।

Hindi blogger sharing important education news like exam results, government schemes, and scholarships in simple, clear posts, helping readers stay informed and empowered.