MP Board Retotaling Result 2024 Date : एमपी बोर्ड रिटोटलिंग रिजल्ट 2024 कब आएगा, 10वीं 12वीं

एमपी बोर्ड रिटोटलिंग रिजल्ट 2024 कब आएगा इसका जवाब छात्रों को आखिर कार मिलने वाला है। mp board Retotaling result 2024 का इंतेज़ार 10वीं और 12वीं के विद्यार्थी बहुत लंबे समय से कर रहे हैं ऐसे में हम विद्यार्थियों को बता देना चाहते हैं कि 10th 12th mpbse Retotaling result 2024 बहुत जल्द आ रहा है। पूरी जानकारी के लिए इस लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Mpbse retotling result 2024 MP Board Retotaling Result 2024 Date : एमपी बोर्ड रिटोटलिंग रिजल्ट 2024 कब आएगा, 10वीं 12वीं
MPBSE.mponline.gov.in retotling result 2024

Overview – MP Board Retotaling Result 2024

Board Madhya Pradesh board of secondary education (MPBSE)
TopicMP Board Retotaling 2024
Class10th 12th
Retotaling Result DateMentioned in the article
Official Website mpbse.nic.in

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा 24 अप्रैल 2024 को कक्षा 10वीं और 12वीं वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। एमपी बोर्ड द्वारा जारी 10-12वीं के रिजल्ट में 5.60 लाख स्टूडेंट्स फेल हुए हैं। एमपी बोर्ड ने बुधवार को 10-12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया। इस बार का 10वीं का रिजल्ट पिछले 6 सालों में सबसे खराब रहा है। यह हाल तब है, जबकि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा करोड़ों खर्च कर कई योजनाएं शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए चलाई जा रही हैं।

MP Board Retotaling 2024 (एमपी बोर्ड पुर्नमूल्यांकन)

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हायर सेकंडरी और हाई स्कूल का रिजल्ट जारी करने के साथ ही कॉपियों के री-टोटलिंग की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।बोर्ड द्वारा जारी निर्देशों में स्पष्ट कहा गया है कि रिजल्ट की घोषणा के 15 दिन की समय सीमा में री-टोटलिंग और उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी प्राप्त करने के लिए आवेदन एमपी ऑनलाइन के माध्यम से किया जाएगा। इसके लिए किसी भी प्रकार हस्तलिखित आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। आवेदन करते समय विद्यार्थी को फोन नंबर और ईमेल आईडी भी दर्ज करवाना होगा। उत्तर-पुस्तिका की फोटोकॉपी प्राप्त करने वाले छात्रों को री-टोटलिंग करवाना अनिवार्य किया गया है।

read : MP Laptop Yojana 2024 Percentage 10th 12th : एमपी बोर्ड लैपटॉप कितने परसेंट पर मिलेगा, यहां देखें

Copy Rechecking/ Retotaling/ Answer Key 2024

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हायर सेकंडरी और हाई स्कूल का रिजल्ट जारी करने के साथ ही कॉपियों के री-टोटलिंग की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। प्रति विषय 200 रुपए शुल्क लिया जाएगा जबकि उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी प्राप्त करने के लिए 250 रुपए प्रति विषय के हिसाब से फीस जमा करना होगी। हायर सेकंडरी की परीक्षा के गणित और जीव विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों की उत्तर-पुस्तिका की री-टोटलिंग का काम प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।

Mpbse retotaling result 2024

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं की कॉपी रिटोटल के आवेदन फॉर्म रिजल्ट जारी होने के 15 दिन के अंदर अर्थात 9 मई 2024 तक स्वीकार किए गए हैं। विद्यार्थियों के आवेदन प्राप्त होने के पश्चात मध्य प्रदेश शिक्षा मंडल के अधिकारियों के द्वारा प्रत्येक स्कूल में शिक्षकों को मूल्यांकन हेतु कॉपियों का वितरण किया जा रहा है। mp board retotaling result kab aayega इसका जवाब इस बात पर निर्भर करता है की कुल कितने विद्यार्थियों ने पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन फार्म भरे हैं।

एमपी बोर्ड रिटोटलिंग में नंबर बढ़ेंगे या नहीं ?

पिछले वर्ष की बात करें तो एमपी बोर्ड को रिटोटलिंग के जरिए 51 लख रुपए की कमाई हुई थी रिटोटलिंग के लिए 51000 आवेदनों में से केवल 583 के ही नंबर बढ़े थे। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाई स्कूल हायर सेकेंडरी की परीक्षा में रिटोटलिंग में आए हुए आवेदनों में केवल 1% छात्रों के नंबर में बढ़ोतरी हुई थी। बोर्ड द्वारा विद्यार्थियों को केवल पुन मूल्यांकन की सुविधा दी जाती है अर्थात केवल उन अंकों की समीक्षा की जाती है जो की पर्यवेक्षक द्वारा पहले से दिए जा चुके हैं लेकिनरिजल्ट में नहीं जोड़े गए हैं इन अंकों को पुनः रिजल्ट में जोड़कर विद्यार्थियों को रिजल्ट दिया जाता है।

read : MP Scooty Yojana 2024 Apply एमपी बोर्ड फ्री स्कूटी योजना 2024 कितने पर्सेंट पर कब मिलेगी, यहां जानें

mp board retotaling rules Change

एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद बहुत सारे विद्यार्थियों ने रितोटलिंग और आंसर शीट की फोटो कॉपी के लिए आवेदन किए थे इस बार मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इस व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया है इस व्यवस्था के अनुसार विद्यार्थियों को देरी से आंसर शीट की फोटो कॉपी भेजने पर अधिकारियों पर जुर्माना लगाया जाएगा कहीं गलत मूल्यांकन के कारण यदि नंबर बढ़ाते हैं तो जुर्माना लगाकर उनके सैलरी में से कटौती की जाएगी।

गलत रिटोटलिंग और वैल्यूएशन में शिक्षकों को देना होगा फाइन

नए नियमों के अनुसार एमपी बोर्ड रिटोटलिंग कार्य एवं उत्तर पुस्तिका की छाया प्रति भेजने में देरी के लिए मूल्यांकन अधिकारी और सहायक मूल्यांकन अधिकारी पर संयुक्त रूप से ₹50 प्रतिदिन के अनुसार जुर्माना लगाया जाएगा। इसके साथ ही गलत आंसर शीट की फोटो कॉपी भेजने पर भी मूल्यांकन केंद्र अधिकारी और सभी शिक्षक जो काम में लगे हुए हैं पर संयुक्त कर्मचारी सहित ₹500 प्रति प्रकरण जुर्माना लगेगा । इसलिए इस बार मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा सभी प्राप्त रिचेकिंग और मूल्यांकन के आवेदनों की समीक्षा अच्छी तरह से की जा रही है एवं कोई गलती ना हो इसलिए ध्यान रखा जा रहा है।

Read : MP Super 100 Exam 2024 Application, Date, Syllabus, Book, Paper एमपी सुपर 100 परीक्षा की तैयारी कैसे करें ?

इसके साथ ही मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने मूल्यांकन के लिए तीन सदस्य कमेटी गठित की है। एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं की गणित व जीव विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों की रिटोटलिंग के कार्य को प्राथमिकता से करने की निर्देश जारी किए हैं । रिटोटलिंग का कार्य मूल्यांकन केदो पर तीन सदस्य कमेटी करेगी इसमें वरिष्ठ सहायक मूल्यांकन अधिकारी और संबंधित विषय के दो शिक्षक शामिल होंगे। इस तरह से माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा बिना किसी गलती से रिटोटलिंग का काम संपन्न होगा।

mp board retotaling result kab aayega

Mpbse retotling status check 2024 MP Board Retotaling Result 2024 Date : एमपी बोर्ड रिटोटलिंग रिजल्ट 2024 कब आएगा, 10वीं 12वीं

एमपी बोर्ड रिटोटलिंग रिजल्ट 2024 सभी परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन के बाद ही जारी किया जाएगा इसमें अभी थोड़ा समय लग सकता है हालांकि 9 मई के बाद आवेदन बंद हो चुके हैं इसलिए अब लगभग काफी विद्यार्थियों के रिटोटलिंग का काम भी पूरा हो चुका है। एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिटोटलिंग का रिजल्ट मई के अंतिम सप्ताह में जारी हो सकता है। शिक्षा मंडल की ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से mp board retotaling result 2024 देखा जा सकेगा।

एमपी बोर्ड रिटोटलिंग रिजल्ट 2024 कब आएगा

mp board 10th 12th Retotaling Result 2024 प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा 25 मई 2024 तक जारी किया जा सकता है अभी विद्यार्थियों की रिटोटलिंग का कार्य जारी है एवं जैसे ही रिटोटलिंग का काम पूरा होगा मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से विद्यार्थी अपने रिजल्ट का स्टेटस चेक कर सकेंगे।

10वीं 12वीं में फ़ैल विद्यार्थी क्या करें?

रिटोटलिंग के माध्यम से विद्यार्थियों के रिजल्ट बढ़ने की काफी कम संभावनाएं होती हैं ऐसे में जो विद्यार्थी फेल हो गए हैं उनके लिए मध्य प्रदेश की कई सारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं कक्षा दसवीं में दो विषय में सप्लीमेंट्री और कक्षा 12वीं में एक विषय में सप्लीमेंट्री वाले छात्र मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की पूरक परीक्षा में बैठ सकते हैं एवं उसमें पास होकर अपना रिजल्ट सुधार सकते हैं। से ज्यादा विषय में फेल विद्यार्थी ओपन बोर्ड द्वारा संचालित रुक जाना नहीं परीक्षा में शामिल होकर अपना साल खराब होने से बचा सकते हैंरुक जाना नहीं परीक्षा साल में दो बार होती है प्रथम बार में फेल होने पर विद्यार्थी दिसंबर की परीक्षा में होना है परीक्षा दे सकते हैं।

mp board retotaling result 2024 Check Kaise Karen?

एमपी बोर्ड रिटोटलिंग का रिजल्ट देखने के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर दिए गए लिंक के माध्यम से जाएं। उसके बाद जाकर नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके mp board retotaling result 2024 देख सकते हैं-

mp board 10th 12th retotling result 2024 MP Board Retotaling Result 2024 Date : एमपी बोर्ड रिटोटलिंग रिजल्ट 2024 कब आएगा, 10वीं 12वीं
  • एमपी बोर्ड रिटोटलिंग रिजल्ट के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.mponline.gov.in पर जाएं,
  • इसके बाद Retotaling / AnswerBook Status पेज पर जाएं,
  • अब अपना रिजल्ट देखने के लिए Application Type, Application No. और PassYear के विकल्प में जानकारी दर्ज करें।
  • इसके बाद Captcha कोड फिल करने के बाद सर्च बटन पर क्लिक करें,
  • अब आपके सामने Retotaling / Answerbook Form का Status दिखाई देगा, इसमें आप देख सकते हैं कि रेटोटलिंग के द्वारा आपके नंबर बढ़े हैं या नहीं।

retotaling result Important Links

Official Website Click Here
Status Check Click Here
Join Telegram Click Here
Join WhatsappClick Here

इस आर्टिकल के माध्यम से एमपी बोर्ड रिटोटलिंग रिजल्ट से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां आप तक पहुंचाई गई है। मध्य प्रदेश बोर्ड एवं मध्य प्रदेश कॉलेज से संबंधित स्कॉलरशिप और एक्जाम अपडेट्स की जानकारी के लिए लिंक से हमारे ग्रुप को ज्वाइन करें।

Hindi blogger sharing important education news like exam results, government schemes, and scholarships in simple, clear posts, helping readers stay informed and empowered.