Final Update : 11 सितंबर 2025 को कुशाभाऊ ठाकरे अन्तर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर (मिंटो हॉल) भोपाल में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं के सरकारी स्कूलों के 7832 विद्यार्थियों को स्कूटी वितरित की । इस आयोजन में कुछ छात्रों को स्कूटी की चाभी और प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए।
MP Scooty Scheme Date 2025-26 Confirm Official Notice New Latest Update, Scooty Kab Milegi : एमपी बोर्ड स्कूटी योजना के तहत कक्षा 12वीं के टॉपर विद्यार्थियों को मिलने वाले इलेक्ट्रिक और पेट्रोल स्कूटी की कन्फर्म डेट आ चुकी है। इस लेख में एमपी बोर्ड स्कूटी कब मिलेगी 2025-26 की डेट के बारे में प्रूफ के साथ जानकारी दी जा रही है।
mP Board Electric Scooty / Pertrol Scooty Kab Milegi, Students List PDF, यदि 18 साल से कम उम्र है तो क्या होगा, लाइसेंस, Qoutation, Scooty लें या Bike ले सकते हैं, कितना पैसा मिलता है और इस तरह के कई सारे सवालों के जवाब आपको इस न्यूज़ आर्टिकल में दिए गए हैं इसलिए पूरा लेख ध्यान पूर्वक पढ़ें।
Overview – MP Board Scooty Scheme 2025-26
Scheme Name | Mp Board Scooty Yojana 2025 |
Board | Madhya Pradesh Board Of Secondary Education Bhopal (MPBSE) |
Department | School Education Department MP |
Scooty Session | 2024-25 Students |
Beneficiary | class 12th Toppers |
Benefits | Upto 1.2 lakh Rupees Cash |
Used For | E-Scooty / Pertrol Scooty |
Distribution Date | 11 September 2025 |
Official Website | Mpbse.nic.in |
एमपी बोर्ड स्कूटी कब मिलेगी 2025-26
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की एमपी बोर्ड परीक्षा 2025 कक्षा 12वीं में अपने स्कूल में टॉप आने वाले विद्यार्थी काफी लंबे समय से स्कूटी मिलने का इंतजार कर रहे थे। पिछले 2 वर्षों में लगभग 15 हजार विद्यार्थियों को स्कूटी योजना के लिए करीब 120 करोड़ रुपए दिए जा चुके हैं।
अभी कुछ दिनों पूर्व ही 20 अगस्त 2025 को लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल मध्य प्रदेश में संयुक्त संचालक द्वारा हुई मीटिंग में निर्देश जारी किए गए, कि स्कूटी योजना के लिए पात्र सभी विद्यार्थियों की जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 25 अगस्त तक जमा करनी थी।
सूत्रों के अनुसार, 29 अगस्त को प्रस्तावित मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा स्कूटी वितरण होना था। लेकिन कार्यक्रम के समय-निर्धारण में बदलाव होने से यह आयोजन स्थगित करना पड़ा। उच्चस्तरीय कारणों के चलते इसे टाल दिया गया था। शिक्षा विभाग ने जिला स्तर से लेकर राजधानी तक की तैयारियाँ पूरी कर ली थीं।
Related Topics
- MP Board Half Yearly Time Table 2025-26 PDF Download एमपी बोर्ड अर्द्धवार्षिक परीक्षा कब होगी?
- MPSOS Ruk Jana Nahi Part 2 December 2025 Date, Exam Form, Fees एमपी रुक जाना नहीं पार्ट 2 के फॉर्म 2025 कब कैसे भरे?
- MP Board Varshik Pariksha Time Table 2026 Class 10th 12th एमपी बोर्ड वार्षिक परीक्षा टाइम टेबल 2026 कक्षा 10वीं 12वीं
- MP Board Trimasik Pariksha Time Table 2025 एमपी बोर्ड त्रैमासिक परीक्षा टाइम टेबल कक्षा 9वीं 10वीं 11वीं 12वीं
- MP Board Scooty Yojana 2025-26 एमपी बोर्ड फ्री स्कूटी योजना 2025 कितने पर्सेंट पर, एक स्कूल में कितने टॉपर को मिलेगी
MP Board Scooty Yojana 2025-26
एमपी बोर्ड स्कूटी योजना की शुरुआत तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा वर्ष 2023 में की गई थी। मुख्यमंत्री स्कूटी वितरण योजना के अंतर्गत एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं में स्कूल में टॉप आने वाले विद्यार्थियों को स्कूटी खरीदने हेतु राशि प्रदान की जाती है।
- सबसे पहले सत्र 2022-23 के एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों हेतु दिनांक 23 अगस्त 2023 को पॉलिटेक्निक ग्राउंड, शहडोल में आयोजित स्कूटी वितरण कार्यक्रम में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा करीब 7800 टॉपर छात्र-छात्राओं को स्कूटी के लिए 80 करोड़ रुपए की राशि विद्यार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर की गई थी। जिसमे 2984 विद्यार्थियों को ई – स्कूटी एवं 4006 विद्यार्थियों को सामान्य पेट्रोल स्कूटी के लिए राशि दी गई थी।
- इसके बाद एमपी बोर्ड परीक्षा सत्र 2023-24 के टॉपर विद्यार्थियों के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने करीब 40 करोड रुपए खर्च किए थे । इसके लिए 5 फरवरी 2025 को भोपाल के कुशभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में स्कूटी वितरण समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें 7900 मेधावी विद्यार्थियों को स्कूटी के लिए राशि प्रदान की गई थी । इनमे 2760 विद्यार्थियों को ई – स्कूटी और 5018 विद्यार्थियों को पेट्रोल स्कूटी के लिए राशि वितरित हुई थी।
Scooty Yojana Latest Update :- लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा 28 अगस्त को जारी प्रेस रिलीज के अनुसार एमपी बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल शैक्षणिक सत्र 2024-25 कक्षा 12वीं के टॉपर विद्यार्थियों को 11 सितंबर के दिन भोपाल के मिंटो हॉल में आयोजित कार्यक्रम में स्कूटी वितरित की जाएगी।
एमपी बोर्ड स्कूटी किसे मिलेगी (पात्रता-Eligibility)
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 12वीं में टॉप करने वाले विद्यार्थी को स्कूटी योजना का लाभ दिया जाता है। जिन विद्यार्थियों ने एमपी बोर्ड परीक्षा 2025 में टॉप करके अपने स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है उन्हें मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा भोपाल में स्कूटी योजना के लिए राशि प्रदान की जाएगी।
ध्यान देने वाली बात यह है कि एमपी बोर्ड के केवल सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों को ही स्कूटी योजना का लाभ मिलता है। अभी तक प्राइवेट स्कूल के छात्रों हेतु ये योजना चालू नहीं की गई है।
इसके लिए प्रथम प्रयास में ही कक्षा 12वीं की परीक्षा टॉप करना आवश्यक है, जिन विद्यार्थियों ने द्वितीय वार्षिक परीक्षा में भले ही टॉप किया हो या उन्होंने अंक सुधार किया हो उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
MP Board scooty Scheme के लिए पात्रता –
- विद्यार्थी मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
- सरकारी विद्यालय का विद्यार्थी होना चाहिए।
- स्कूल में नियमित (रेगुलर) विद्यार्थी के रूप में एडमिशन लिया हो।
- माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित एमपी बोर्ड परीक्षा 2025 में भाग लिया होना चाहिए।
- विद्यार्थी की आयु 18 वर्ष पूर्ण होनी चाहिए।
- प्रथम प्रयास में ही कक्षा 12वीं में स्कूल टॉप किया होना चाहिए।
- स्वयं का बैंक अकाउंट खुला होना चाहिए।
- डाइविंग लाइसेंस बना होना चाहिए।
MP Board Scooty Yojana Percentage 2025-26 Class 12th
मध्य प्रदेश के मेधावी विद्यार्थियों हेतु चलाई गई एमपी बोर्ड स्कूटी योजना 2025 में परसेंटेज की कोई भी बाध्यता नहीं है, अपने स्कूल में ड्राप करने वाले सभी विद्यार्थियों को स्कूटी का लाभ मिलता है। जिस भी विद्यार्थी ने अपने स्कूल में टॉप वन रैंक प्राप्त की है उसे एमपी बोर्ड स्कूटी योजना का लाभ मिलेगा।
स्कूटी योजना में कितना पैसा मिलता है (Scooty Scheme Benefit)
मध्य प्रदेश के विद्यार्थियों के लिए शुरू की गई MP Board Scooty Scheme 2025-26 में कक्षा 12वीं के टॉपर छात्र-छात्राओं को इलेक्ट्रिक स्कूटी के लिए अधिकतम ₹120000 (एक लाख 20 हजार रुपए) एवं पेट्रोल चलित स्कूटी के लिए अधिकतम ₹90000 (90 हजार रुपए) की राशि प्रदान की जाती है।
शिक्षा विभाग ने यह साफ निर्देश दिए हैं की विद्यार्थियों को इस राशि से केवल SCOOTY खरीदने की अनुमति है, अन्य कोई BIKE लेने या किसी अन्य कार्य में इस राशि का उपयोग करने पर छात्र, पालक एवं स्कूल प्राचार्य पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
एमपी बोर्ड स्कूटी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज (Required Document)
मुख्यमंत्री स्कूटी योजना के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स सभी विद्यार्थियों के पास होना चाहिए, यदि दी गई सूची में से कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं होगा तो MP Board Scooty Yojana 2025 का लाभ छात्र-छात्राओं को नही मिलेगा ।
- कक्षा 12वीं की अंकसूची
- समग्र आईडी
- लाइसेंस/लर्निंग लाइसेंस
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक (राष्ट्रीय बैंक का चालू खाता)
- शोरूम से प्राप्त कोटेशन
- विद्यालय द्वारा प्रदान शपथ पत्र
MP Board Scooty Scheme List Vimarsh Portal Pdf Download
एमपी बोर्ड स्कूटी योजना 2025-26 के लिए पात्र विद्यार्थियों कि सूची मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विमर्श पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है।
जिन छात्रों का नाम Vimarsh Portal Scooty List 2025 में हैं केवल उनको ही इस साल स्कूटी दी जाएगी। अपना नाम लिए में चेक करने के लिए ये स्टेप फॉलो करे–
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट Vimarsh.mp.gov.in पर जाएं
- इसके बाद मुख्यमंत्री बालिका-बालक स्कूटी योजना-2024-25 – ऑनलाइन पंजीयन रिपोर्ट पर क्लिक करें
- यहां MP Board Scooty Scheme Registred Student List प्रदर्शित होगी
- इससे जिलेवार स्कूटी योजना के लिए पात्र विद्यार्थियों की सूची मिल जाएगी
- यहां पर स्कूटी योजना में चयनित विद्यार्थियों के District, Dise, School, Mandal Code, School Type, Student Name, Gender, DOB, Roll No, Obtained Marks, Position, Stream, Fathers Name, Mother’s Name, Address, Licence, Licence Type & Licence No की पूरी जानकारी दी गई है।
एक स्कूल में कितने विद्यार्थियों को स्कूटी मिलेगी?
MP Board Scooty Scheme 2025 में प्रत्येक विद्यालय में टॉप करने वाले छात्रों को स्कूटी प्रदान की जाती है। केवल सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों को ही योजना का लाभ मिलता है। हर एक स्कूल में केवल दो विद्यार्थियों को ही स्कूटी योजना के लिए चयनित किया जाता है जिसमें एक छात्र और एक छात्रा का नाम शामिल होता है।
एमपी बोर्ड स्कूटी योजना में ऐसे छात्र-छात्राऐं पात्र हैं जो प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग एवं जनजातीय कार्य विभाग अन्तर्गत संचालित शासकीय हायर सेकेण्डरी शाला में नियमित विद्यार्थी के रूप में अध्ययन कर माध्यमिक शिक्षा मण्डल (एम.पी. बोर्ड) की हायर सेकेण्डरी (कक्षा 12वीं) में किसी भी संकाय (समस्त संकाय को सम्मिलित कर) में अपनी शाला में नियमित परीक्षार्थी के रूप में टॉप किया है।
Co-Ed स्कूल अर्थात जिसमे छात्र एवं छात्रा दोनों पढ़ते हैं उसमें टॉप 1 Boy Student (छात्र) और 1 Girl Student (छात्रा) को स्कूटी योजना का लाभ मिलेगा। विशेष परिस्थिति में यदि किन्हीं भी 2 छात्र या 2 छात्राओं के समान अंक होंगे तो उन सभी को स्कूटी योजना में शामिल किया जाएगा।
18 साल से कम उम्र होने पर स्कूटी मिलेगी या नहीं?
Mp Board Scooty Scheme 2025 के अन्तर्गत केवल 18 वर्ष पूर्ण कर चुके विद्यार्थियों को ही शोरूम द्वारा स्कूटी प्रदान की जानी है। कम उम्र होने पर स्कूटी छात्र या छात्र के नाम से नहीं मिलेगी।
जिला शिक्षा अधिकारी भोपाल द्वारा जारी किए गए ऑफिशल नोटिस के अनुसार जिन विद्यार्थियों की उम्र 18 वर्ष से कम है (Age Below 18 Years) उन्हें भी एमपी बोर्ड स्कूटी योजना 2025-26 का लाभ अवश्य दिया जाएगा।
एमपी बोर्ड स्कूटी योजना 2025-26 के आधिकारिक आदेश के अनुसार 18 वर्ष से कम उम्र के विद्यार्थियों को शोरूम द्वारा स्कूटी नहीं मिलेगी बल्कि इस स्थिति में उनके अभिभावक (माता-पिता) के नाम पर स्कूटी पंजीकृत करके दी जाएगी।
स्कूटी के लिए कौनसे बैंक का अकाउंट होना चाहिए?
Mp Board Scooty Scheme 2025 के लिए एक सही Bank Account होना बहुत जरूरी है। शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए आधिकारिक नोटिस के अनुसार जिन विद्यार्थियों को स्कूटी योजना के अंतर्गत चयनित किया गया है उनके पास किसी भी राष्ट्रीय बैंक का खाता होना चाहिए जो चालू हो यह खाता बचत खाता भी हो सकता है।
बहुत से छात्रों को यह सवाल रहता है कि उनके पास छोटा बैंक अकाउंट है जिसमें लिमिट काम है तथा डीबीटी चालू है तो उसमें स्कूटी योजना का पैसा आएगा या नहीं आएगा ! पिछले वर्ष कई विद्यार्थियों का छोटा बैंक अकाउंट होने पर भी स्कूटी योजना के पैसे आने में कोई दिक्कत नहीं हुई थी ऐसे में अगर संभव हो तो किसी बड़े बैंक में खाता खुलवाए एवं जिसकी लिमिट 1 लाख से ऊपर हो।
MP Scooty Yojana Qoutation Details 2025-26
एमपी बोर्ड स्कूटी वितरण योजना में चयनित विद्यार्थियों को उनके द्वारा पसंद की गई स्कूटी लेने का मौका दिया जाता है। इसके लिए विद्यार्थियों को अपने जिले के स्कूटी शोरूम में जाकर डीलर से कोटेशन प्राप्त करना होता है, इसे विद्यालय में जमा करने के पश्चात आगे जिला शिक्षा अधिकारी के पास भेजा जाता है।
MP Board Scooty Scheme में स्कूटी वितरण योजना की राशि विद्यार्थी द्वारा चुनी गई स्कूटी के मूल्य के अनुसार मिलता है। लेकिन ध्यान रखने वाली बात यह है कि इलेक्ट्रिक स्कूटी (E-Scooty) के लिए अधिकतम ₹120000 (एक लाख 20 हजार रुपए) और पेट्रोल स्कूटी (Pertrol Scooty) के लिए अधिकतम ₹90000 (नब्बे हजार रुपए) की राशि शिक्षा विभाग द्वारा दी जाती है।
यदि स्कूटी की कीमत दी गई अधिकतम राशि से कम है तो वास्तविक कीमत ही विभाग द्वारा प्रदान की जाएगी, और यदि विद्यार्थी द्वारा इससे अधिक कीमत वाली स्कूटी का चयन किया जाता है तो को अतिरिक्त राशि होगी वह स्वयं छात्र को ही खुद से देना पड़ेगा।
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार–
- एमपी बोर्ड स्कूटी योजना के अन्तर्गत चयनित विद्यार्थी द्वारा आईसीईस्कूटी (पेट्रोल चालित स्कूटी) का चयन किया जाता है तो इसके लिए विभाग द्वारा अधिकतम राशि रू. 90,000/- (राशि नब्बे हजार मात्र) प्रदान की जावेगी।
- अगर MP Board Scooty Scheme 2025 में विद्यार्थी द्वारा ई-स्कूटी का चयन किया जाता है तो इसके लिए विभाग द्वारा अधिकतम राशि रू. 1,20,000/- (राशि एक लाख बीस हजार मात्र) प्रदान की जावेगी ।
उक्त राशि में वाहन की Ex-Showroom Price, Registration, Insurance, Helmet (2 nos.) Accessories Etc. सम्मिलित है। इसका मतलब यह है कि शिक्षा विभाग के अनुसार स्कूटी का एक्स शोरूम प्राइस+ रजिस्ट्रेशन चार्ज+ इंस्योरेंस खर्च+ 2 हेलमेट और अन्य एक्सेसरीज का जितना खर्च आएगा वह दी गई लिमिट के बराबर या कम होना चाहिए।
यदि आपको समझ नहीं आ रहा की किस डीलर से स्कूटी लेना चाहिए तो आपके जिले में उपलब्ध सभी शोरूम में जाकर अलग अलग डीलर्स से कोटेशन बनवाइए और जो डीलर आपकी पसंद की स्कूटी कम कीमत में देने को तैयार हो डिटेल्स अपने स्कूल में जमा करें।
आपके जिले में पसंद की स्कूटी उपलब्ध नहीं होने पर जिला शिक्षा अधिकारी को सूचना देकर अन्य जिले के शोरूम से भी कोटेशन प्राप्त कर सकते हैं।
एमपी बोर्ड स्कूटी योजना के पैसे से बाइक के सकते हैं या नहीं?
MP Board Scooty Scheme 2025-26 के लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए ऑफिशियल आदेश के अनुसार स्कूटी योजना के तहत इलेक्ट्रिक स्कूटी अथवा पेट्रोल स्कूटी के अलावा किसी भी अन्य मोटर बाइक का चयन नहीं किया जा सकता है।
इसके लिए विद्यार्थी एवं उसके माता-पिता से वचन पत्र जमा करवाया जा रहा है अगर विद्यार्थी द्वारा कोई स्कूटी के अतिरिक्त किसी अन्य कार्य में राशि का उपयोग किया जाएगा तो पालक और स्कूल के प्राचार्य पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
इलेक्ट्रिक स्कूटी के लिए शिक्षा विभाग द्वारा स्पेसिफिकेशन जारी किए गए हैं जिनके आधार पर E-Scooty क्रय की जानी है–
S. No. | Item | Description Of Requirement |
---|---|---|
1 | Top Speed (Kmph) | 60 Kmph (Minimum) |
2 | Distance (Km) Per Full Charge | 100 Kms. (Minimum) |
3 | Battery | 2 KWh (Minimum) |
4 | Charge Time (Hrs.) | 7 Hrs (Maximum) |
5 | Motor Type | DC BLDC Motor |
6 | E-Scooter Charger | Charger Should Be Standard Brand |
7 | Battery Chemistry | Lithium Ion |
8 | Battery Warranty | 3 Years, 40,000 Kms. (Min.) |
9 | Tyre Type (Tubeless/With Tube) | Tubeless |
10 | Curb Weight (Kgs.) | 100-135 Kgs. |
11 | E-Scooter Warranty | 3 Years, 40,000 Kms (Min.) |
12 | Standard Accessories & Services | Standard Accessories & Free Services As Per Norms, One ISI-Mark Helmet With Each Unit |
13 | Logo | Logo Design & Message Provided On Date Of Agreement |
14 | Additional Accessories (Integral Part Of E-Scooty) | (1) 2 Helmets (ISI Marked), (2) Side Stand, (3) Center Stand, (4) Foot Step, (5) Mud Flap, (6) 2 Rear-View Mirrors (All 1 To 6 Shall Be Integral Part Of E Scooter) |
क्या पुराने छात्रों को स्कूटी मिल सकती है?
एमपी बोर्ड स्कूटी योजना में केवल चालू सत्र के विद्यार्थी ही शामिल हो सकते हैं। MP Board Scooty Scheme 2025 में जिन छात्रों ने एमपी बोर्ड वार्षिक परीक्षा 2025 में भाग लिया था केवल वही पात्र हैं।
सतना जिले के बरहना गांव के रवि कुमार गौतम ने 12वीं कक्षा में टॉप किया था, जिसके लिए शिक्षा विभाग ने उसे पिछले वर्ष 90 हजार रुपये की स्कूटी दी थी। बाद में विभाग ने स्कूटी वापस ले ली। शिक्षा विभाग ने इस मामले में कहा है कि ड्रॉप करने वालों के लिए कोई योजना नहीं है, उसने 12वीं में एक साल ड्रॉप भी लिया था।
अभिभावकों द्वारा दिया जाने वाला वचन पत्र/शपथ पत्र
// वचन पत्र/शपथ पत्र //
मैं श्री……………………. यह वचन देता / देती हूं कि मेरे पुत्र पुत्री………… जो सत्र 2024-25 में विद्यालय……………………….में कक्षा 12वीं की परीक्षा अंतर्गत…….………………………… ई-स्कूटी योजना के तहत चयन किया गया है, शासन योजनान्तर्गत उपलब्ध कराई जा रही राशि का उपयोग कोटेशन अनुसार स्कूटी कय करने में ही किया जावेगा,अन्य किसी प्रयोजन में नहीं किया जावेगा।
अभिभावक हस्ता. एवं नाम
स्कूल द्वारा दिया जाने वाला स्वीकृति पत्र
//ई-स्कूटी योजना – स्वीकृति पत्र//
शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल……………
कक्षा 12 वीं की बोर्ड परीक्षा में शाला में प्रथम आने पर बधाई। म.प्र. शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सत्र 2024-25 अंतर्गत ई-स्कूटी योजना के तहत आपका चयन किया गया है। आपको (विद्यार्थी का नाम)…………….. पिता का नाम ………….शाला का नाम ...………….को योजना के तहत स्कूटी (पेट्रोल चालित) क्रय के लिए राशि रू. 90,000 / ई-स्कूटी (बैटरी चालित) क्रय की स्थिति में अधिकतम राशि रू. 1,20,000 की प्रतिपूर्ति हेतु स्वीकृति प्रदान की जाती है।
प्राचार्य का नाम पदमुद्रा
एमपी बोर्ड स्कूटी योजना डेट 2025 स्थगित
मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री स्कूटी योजना के तहत 2025 में बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं को स्कूटी वितरण समारोह 29 अगस्त 2025 को भोपाल में आयोजित होने वाला था, लेकिन विभिन्न कारणों से यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। शिक्षा विभाग ने पहले ही कार्यक्रम के आयोजन के लिए सभी तैयारियाँ पूरी कर ली थीं, लेकिन अचानक कुछ प्रशासनिक कारणों से तारीख़ में बदलाव करना पड़ा।
MP Board Scooty Yojana 2025 Latest Update (स्कूटी योजना लेटेस्ट अपडेट 2025-26)
मध्यप्रदेश लोक शिक्षण संचालनालय, भोपाल द्वारा 28 अगस्त 2025 को जारी आदेश के अनुसार, मुख्यमंत्री स्कूटी योजना वितरण समारोह अब 11 सितम्बर 2025 को आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का आयोजन कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर (मिंटो हॉल), भोपाल में किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री और स्कूल शिक्षा मंत्री की उपस्थिति में चयनित छात्र-छात्राओं को स्कूटी वितरित की जाएगी।
इस आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि चयनित छात्रों की सूची और आवश्यक दस्तावेज़ पहले से तैयार रखे जाएं। इसके अलावा, कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के लिए सभी प्रकार के विज्ञापन जैसे बैनर, होर्डिंग्स, रेडियो और समाचार पत्रों के माध्यम से सूचना दी जाएगी।
MP CM Mohan Yadav Scooty vitaran program 2025
पिछले सत्र में भी मुख्यमंत्री मोहन यादव के हाथों कई विद्यार्थियों को स्कूटी की चाबी प्रदान की गई थी ठीक वैसे ही इस वर्ष भी भोपाल में आयोजित स्कूटी योजना समारोह में शामिल होकर छात्र लाभ प्राप्त करेंगे।
MP Scooty Yojana Latest Update
वर्ष/सत्र | तिथि | कार्यक्रम |
---|---|---|
2022-23 | 23 अगस्त 2023 | 7,800 छात्रों को स्कूटी हेतु ₹80 करोड़ (शहडोल) |
2023-24 | 5 फरवरी 2025 | 7,900 छात्रों को स्कूटी वितरण (भोपाल) |
2024-25 | 04 फरवरी 2025 | Final दिशा-निर्देश जारी |
2024-25 | 19 अगस्त 2025 | Ratlam DEO आदेश (डेटा संकलन) |
2024-25 | 20 अगस्त 2025 | Bhopal DEO आदेश (तिथि घोषित) |
2024-25 | 26 अगस्त 2025 | दस्तावेज़ जमा करने की अंतिम तिथि |
2024-25 | 28–29 अगस्त 2025 | राज्य स्तरीय स्कूटी वितरण कार्यक्रम स्थगित |
2024-25 | 11 सितंबर 2025 | मुख्यमंत्री द्वारा भोपाल में स्कूटी योजना वितरण समारोह की वास्तविक तिथि |
📢 Join Us On Social Media
लेटेस्ट अपडेट व पीडीएफ मटीरियल के लिए जॉइन करें
Important Links
Home Page | Click Here |
MP Board Website | Click Here |
Vimarsh Portal | Click Here |
Scooty Students List | Click Here |
इस न्यूज़ आर्टिकल में एमपी बोर्ड स्कूटी वितरण योजना 2025-26 से संबंधित सभी जानकारियां दे दी गई है। पूरा आर्टिकल ध्यान पूर्वक पढ़ने के बाद विद्यार्थियों को किसी प्रकार का कोई डाउट नहीं आएगा यदि आपके मन में कोई सवाल आता है तो एक बार पुनः इस आर्टिकल को पढ़ें।
#FAQs Related to MP Board Scooty Yojana 2025-26
एमपी बोर्ड स्कूटी कब मिलेगी?
एमपी बोर्ड की विद्यार्थियों को 29 अगस्त 2025 को स्कूटी वितरण की जाएगी।
एमपी स्कूटी योजना का पैसा कब मिलेगा?
भोपाल जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश अनुसार 28 या 29 अगस्त तक सभी विद्यार्थियों को स्कूटी योजना का पैसा मिल जाएगा।
एमपी बोर्ड पेट्रोल स्कूटी के लिए कितना पैसा मिलता है?
पेट्रोल चालित स्कूटी खरीदने के लिए मध्य प्रदेश बोर्ड द्वारा ₹90000 की राशि प्रदान की जाती है।
इलेक्ट्रिक स्कूटी के लिए कितना पैसा मिलता है?
एमपी बोर्ड स्कूटी योजना के अंतर्गत इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदनी हेतु ₹1 लाख ₹20000 की अधिकतम राशि प्रदान की जाती है।
एमपी बोर्ड स्कूटी योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें?
इस लेख में दिए गए स्कूटी योजना लिस्ट पीडीएफ लिंक पर ओपन करें और अपना जिला सेलेक्ट करके अपना नाम चेक करें।
स्कूटी योजना की कंफर्म डेट क्या है?
एमपी बोर्ड स्कूटी वितरण योजना की कंफर्म डेट 28 या 29 अगस्त 2025 है।