MP Ruk Jana Nahi Part-2 Time Table 2024 December रुक जाना नहीं पार्ट 2 टाइम टेबल जारी, यहाँ देखें

mPSOS Class 10th 12th Ruk Jana Nahi Part-2 Time Table 2024-25 December Exam Date Pdf Download :- एमपी रुक जाना नहीं योजना पार्ट 2 टाइम टेबल 2024 दिसंबर, म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी कर दिया गया है। समय सारणी इस लेख में बताई गई है। Ruk Jana Nahin Exam Part 2 December की पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को ध्यापूर्वक पढ़ें।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
एमपी रुक जाना नहीं योजना पार्ट 2 टाइम टेबल 2024-25
एमपी रुक जाना नहीं योजना पार्ट 2 टाइम टेबल 2024-25

Overview – MP Ruk Jaana Nahi Part-2 Exam Date 2024-25

BoardM.P. State Open School Education Board (MPSOS)
ExamRuk Jaana Nahin Part-2
MonthDecember 2024
Class 10th and 12th
Time Table Issued
Official Website Mpsos.nic.in

एमपी बोर्ड रुक जाना योजना नहीं पार्ट 2 परीक्षा 2024-25

मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड के द्वारा जिन छात्रों ने रुक जाना नहीं योजना की पार्ट 2 की परीक्षा हेतु आवेदन किए थे उनके लिए समय सारणी आधिकारिक रूप से वेबसाइट पर जारी कर दी है । जो विद्यार्थी रुक जाना नहीं पार्ट वन की परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हो पाए थे वह दिसंबर में आयोजित होने वाली पार्ट 2 की परीक्षा में शामिल होकर पास हो सकते हैं।

एमपी रुक जाना नहीं भाग 2 टाइम टेबल 2024-25 अनुसार कक्षा 10वीं और 12वीं की रुक जाना नहीं परीक्षाएं 18 दिसंबर 2024 से चालू होगी।

read : MP Pre Board Exam Time Table 2024-25 Class 10th 12th एमपी प्री बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी, यहां देखें कन्फर्म डेट

Ruk Jaana Nahin Yojana December 2024-25

मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड, भोपाल द्वारा 2024 में आयोजित “रुक जाना नहीं योजना” के तहत छात्रों को उनकी अधूरी विषयों की परीक्षा देने का एक और अवसर प्रदान किया गया है। यह योजना उन छात्रों के लिए है जो किसी कारणवश 2024 के मई में होने वाली मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हो सके।

परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी:

1. मई 2024 में जो छात्र प्रथम चरण की परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हो पाएंगे, उनके लिए शेष विषयों की परीक्षा दिसंबर 2024 में आयोजित की जाएगी।

2. पुनः पंजीकरण की प्रक्रिया उनके लिए उपलब्ध होगी जो दिसंबर 2024 की परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते हैं।

3. मई 2024 में उत्तीर्ण छात्रों को नियमित प्रवेश मिलेगा और वे 11वीं कक्षा में पढ़ाई शुरू कर सकते हैं।

4. जो छात्र दिसंबर 2024 तक उत्तीर्ण नहीं हो पाएंगे, उन्हें केवल “रुक जाना नहीं योजना” के तहत 12वीं तक पढ़ाई करने का अवसर मिलेगा।

Read : MP Board Laptop Kab Milega 2024-25 Date कब मिलेंगे एमपी बोर्ड लैपटॉप योजना 2024 के 25 हज़ार रुपये, यहां जानिए

रुक जाना नहीं कक्षा 12वीं पार्ट 2 समय सारणी

कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए रुक जाना योजना नहीं पार्ट 2 परीक्षा का आरंभ 18 दिसंबर 2024, बुधवार को होगा। इस दिन “इन्फॉर्मेटिक्स प्रैक्टिसेस” विषय की परीक्षा होगी। इसके बाद, 19 दिसंबर को समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, कृषि, मानविकी, फाइन आर्ट्स, ड्राइंग एंड डिजाइनिंग, और अकाउंटेंसी जैसे विषयों की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

20 दिसंबर को रसायन, इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, विज्ञान और गणित आदि विषयों की परीक्षा होगी। कक्षा 12वीं की परीक्षाओं में गणित, राजनीति शास्त्र, जीवविज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, भूगोल, और विभिन्न व्यावसायिक विषयों की परीक्षा क्रमशः 21 दिसंबर से लेकर 2 जनवरी 2025 तक आयोजित की जाएंगी।

इस बार कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में भी NSQF के अंतर्गत ब्यूटी एंड वेलनेस, रिटेल, हेल्थ केयर, एग्रीकल्चर, इलेक्ट्रॉनिक्स, मीडिया और एंटरटेनमेंट, फिजिकल एजुकेशन जैसे विषयों का समावेश किया गया है। यह परीक्षाएं विद्यार्थियों को अपने पसंदीदा क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल करने का अवसर प्रदान करेंगी और उन्हें रोजगारपरक शिक्षा में सशक्त बनाएंगी।

Read : MP Scooty Yojana 2024 Apply एमपी बोर्ड फ्री स्कूटी योजना 2024 कितने पर्सेंट पर कब मिलेगी, यहां जानें

कक्षा 10वीं रुक जाना नहीं दिसंबर टाइम टेबल 2024

कक्षा 10वीं की परीक्षाएं भी 18 दिसंबर से प्रारंभ होंगी, जिसमें उर्दू का पहला पेपर होगा। इसके अगले दिन, 19 दिसंबर को मराठी, गुजराती, पंजाबी, सिंधी, बांसुरी, गायन वादन, तबला पखावज और कंप्यूटर जैसे विविध विषयों की परीक्षा होगी। 20 दिसंबर को विज्ञान, 21 दिसंबर को हिंदी, 23 दिसंबर को सामाजिक विज्ञान, और 24 दिसंबर को अंग्रेजी की परीक्षा होगी।

कक्षा 10वीं की परीक्षाओं में भी NSQF के अंतर्गत आईटी और आईटीईएस, प्राइवेट सिक्योरिटी, इलेक्ट्रॉनिक्स और हार्डवेयर, एग्रीकल्चर, ऑटोमोटिव, और BFSI जैसे कौशल विकास के विषय शामिल हैं, जो छात्रों को आधुनिक और व्यावसायिक शिक्षा से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

परीक्षा कार्यक्रम का समापन 31 दिसंबर 2024 को संस्कृत विषय के साथ होगा। यह परीक्षा समय सारणी छात्रों को अपनी तैयारी का समय निर्धारित करने में सहायक होगी और शिक्षा बोर्ड ने सभी छात्रों को इस समय सारणी का पालन करने की सलाह दी है।

Read : MP Super 100 Yojana 2025 Form एमपी सुपर 100 योजना से Free में करें NEET, JEE, CLAT की कोचिंग

Class 10th Ruk Jaana Nahin Part-2 Time Table 2024

तिथिदिनविषय कक्षा 10वीं (हाई स्कूल)
18-12-2024बुधवारउर्दू Urdu 508
19-12-2024गुरुवारमराठी (Marathi) – 502, गुजराती (Gujrati) – 504, पंजाबी (Punjabi) – 507, सिंधी (Sindhi) – 509, बांसुरी (162), गायन वादन (163), तबला पखावज (164), कम्प्यूटर (165)
20-12-2024शुक्रवारविज्ञान Science 200
21-12-2024शनिवारहिन्दी Hindi – 401
23-12-2024सोमवारसामाजिक विज्ञान Social Science 300
24-12-2024मंगलवारअंग्रेजी English 411
26-12-2024गुरुवारNSQF (नेशनल स्किल्स क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क) के विषय – I.T. & ITES (863), Private Security (864), Beauty & Wellness (865),Electronics And Hardware (867), Retail (870), Apparels Made UPS And Home Furnishing (872), Agriculture (873), Plumbing (874), Automotive (875), BFSI (876)
27-12-2024शुक्रवारगणित Mathematics – 100
31-12-2024शनिवारसंस्कृत Sanskrit 512

Ruk Jaana Nahin Part-2 Time Table Class 12th

तिथिदिनविषय कक्षा 12वीं (हायर सेकण्डरी स्कूल)
18-12-2024बुधवारइन्फॉर्मेटिक्स प्रैक्टिसेस Informatics Practices (151)
19-12-2024गुरुवारसमाजशास्त्र Sociology (166), मनोविज्ञान Psychology (167), कृषि Agriculture (160), मानविकी Humanities Group (165), फाइन आर्ट्स कला समूह (168), ड्राइंग एण्ड डिजाइनिंग Drawing & Designing (162), बुक कीपिंग एण्ड अकाउन्टेन्सी Book Keeping & Accountancy (320)
20-12-2024शुक्रवाररसायन Chemistry (220), इतिहास History (110), व्यवसाय अध्ययन Business Studies (310), एल. ऑफ साइंस यूज मेथेमैटिक्स Ele. of Science & Maths Useful for Agriculture (410), ड्राइंग एण्ड पेंटिंग (510), गृह प्रबंधन पोषण एण्ड वस्त्रविज्ञान Home Management Nutrition & Textile (610)
21-12-2024शनिवारगणित Mathematics (150), राजनीति शास्त्र Political Science (130)
23-12-2024सोमवारजीवविज्ञान Biology (231)
24-12-2024मंगलवारहिन्दी Hindi (051) (स्वतंत्रता के छात्र सहित)
26-12-2024गुरुवारअंग्रेजी English (052) (स्वतंत्रता के छात्र सहित)
27-12-2024शुक्रवारभूगोल Geography (120), क्रॉप प्रोडक्शन एण्ड हर्टीकल्चर Crop Production & Horticulture (420), शरीर रचना क्रिया विज्ञान एवं स्वास्थ्य Anatomy Physiology & Health (620), स्टिल लाइफ एण्ड डिजाइन Still Life & Design (520)
28-12-2024शनिवारफिजिक्स Physics (210), अर्थशास्त्र Economics (140), पशुपालन एवं फिशरीज Animal Hus. Milk trade, Poultry Farming & Fishery (430), विज्ञान के तत्व Element of Science (631), भारतीय कला का इतिहास History of Indian Art (530)
30-12-2024सोमवारउर्दू (055), मराठी (054)
31-12-2024मंगलवारसंस्कृत Sanskrit (053)
01-01-2025बुधवारNSQF (नेशनल स्किल्स क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क) के विषय – Beauty & Wellness (965), Retail (970), Health Care (972), Agriculture (973), Plumbing (974), Electronics and Hardware (976), Media and entertainment (978), Physical Education (833)
02-01-2025गुरुवारबायोटेक्नोलॉजी Biotechnology (832), गायन वादन (163), तबला पखावज (164)

RJN Exam Syllabus and Paper 2024-25

परीक्षा के प्रश्न पत्र मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के पाठ्यक्रम पर आधारित होंगे। परीक्षा केवल उन विषयों की होगी जिनमें छात्र अनुत्तीर्ण हुए हैं।

ओपन स्कूल बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से विद्यार्थी रुक जाना नहीं योजना के पुराने प्रश्न पत्रों को डाउनलोड कर सकते हैं जिससे उन्हें आगे आने वाली परीक्षा के प्रश्नों की पैटर्न समझने में सहायता मिलेगी और भी उत्तीर्ण होने की और अधिक नजदीक पहुंच जाएंगे विद्यार्थियों को प्रश्न पत्रोंकी समझ होनी चाहिए तभी वह किसी परीक्षा में अच्छे अंक ला सकते हैं।

Read : MP Board Laptop Kab Milega 2024-25 Date कब मिलेंगे एमपी बोर्ड लैपटॉप योजना 2024 के 25 हज़ार रुपये, यहां जानिए

रुक जाना नहीं परीक्षा के लिए निर्देश

परीक्षा के आयोजन के समय और प्रक्रिया से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण निर्देश छात्रों को दिए गए हैं:

अन्य निर्देश:

1. छात्र परीक्षा एवं अन्य कार्यक्रम से संबंधित नोट को गंभीरता से पढ़ें और पालन करें।

2. यदि परीक्षा के दौरान शासन द्वारा कोई सार्वजनिक या स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है, तो भी परीक्षा तय कार्यक्रम के अनुसार होगी।

3. प्रायोगिक विषयों की परीक्षा केवल निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर ही आयोजित की जाएगी।

परीक्षा केंद्र पर उपस्थिति:

• सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा के दिन सुबह 1:30 बजे तक परीक्षा केंद्र पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होना होगा।

• देर से आने वाले छात्रों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं मिलेगा।

प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिका:

• उत्तर पुस्तिका छात्रों को परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले और प्रश्न पत्र परीक्षा से 5 मिनट पहले दिए जाएंगे।

• परीक्षा केंद्र पर अनुशासन बनाए रखना और समय पर उपस्थित रहना अत्यावश्यक है।

रुक जाना नहीं योजना पार्ट 2 टाइम टेबल पीडीएफ डाउनलोड कैसे करें ?

  • Ruk Jaana Nahin Part-2 Time Table 2024-25 Pdf Download करने के लिए ओपन स्कूल बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट mpsos.nic.in पर जाएं।
  • होने पेज पर समय सारणी के विकल्प पर क्लिक करें,
  • इसके बाद Open Board Exam December 2024 Time Table पर जाएं
  • अब download बटन पर क्लिक करके रुक जाना नहीं पार्ट 2 टाइम टेबल पीडीएफ डाउनलोड करें।

IMPORTANT LINKS

Official WebsiteClick Here
Time Table PDF DOWNLOADClick Here
Join Telegram Click Here
Join WhatsappClick Here

#FAQS Related to Ruk Jaana Nahin Part-2 Time Table 2024-25

रुक जाना नहीं पार्ट 2 परीक्षा कब होगी ?

एमपी रुक जाना नहीं पार्ट 2 की परीक्षा 12 दिसंबर 2024 के प्रारंभ होगी ।

एमपी रुक जाना नहीं योजना पार्ट 2 टाइम टेबल कब आएगा ?

म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर टाइम टेबल उपलब्ध है।

रुक जाना नहीं योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

रुक जाना नहीं योजना से संबंधित ऑफिशल वेबसाइट mpsos.nic.in है।

Hindi blogger sharing important education news like exam results, government schemes, and scholarships in simple, clear posts, helping readers stay informed and empowered.

Leave a comment