MP Super 100 Exam 2024 Application, Date, Syllabus, Book, Paper एमपी सुपर 100 परीक्षा की तैयारी कैसे करें ?

MP Super 100 Scheme 2024 :- एमपी सुपर 100 परीक्षा आवेदन फार्म भरने की प्रक्रिया चालू हो गई है। Super 100 Exam Application Form, Exam Date, Syllabus, Book, Questions Paper Pdf Download आदि की पूरी जानकारी के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
MP Super 100 Exam 2024 Application Form, Date, Syllabus, Book, Questions Paper
एमपी सुपर 100 योजना 2024

Overview – MP Super 100 Exam 2024

BoardMadhya Pradesh Board Of Secondary Education bhopal (MPBSE)
SchemeSuper 100 Scheme 2024
Beneficiaries 10th Passed Students
Benefits Free Residential Coaching
Exam ModeOffline
Application FormStarted From 20th March 2024
Official Websitempsos.nic.in

एमपी सुपर 100 योजना क्या है ?

एमपी सुपर हंड्रेड योजना के तहत मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल से कक्षा दसवीं पास सरकारी विद्यालयों के बच्चों को MP Super 100 Exam के माध्यम से चयन कर उन्हें 11वीं एवं 12वीं में शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोपाल अथवा शासकीय मल्हार आश्रम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इंदौर में अध्ययन के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे आईआईटी जेईई, नीट तथा सीए फाउंडेशन आदि की कोचिंग हेतु प्रवेश दिया जाता है।

MP Super 100 Exam 2024

मध्य प्रदेश बोर्ड द्वारा संचालित सुपर हंड्रेड योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को MP Super 100 Exam चयन परीक्षा के तहत सिलेक्ट किया जाता है एवं यह परीक्षा ऑफलाइन होती है। एमपी बोर्ड की केवल शासकीय विद्यालयों में कक्षा दसवीं पास ही कोई भी विद्यार्थी इस योजना के लिए पत्र होगा तथा ऑनलाइन आवेदन देकर परीक्षा में शामिल हो सकता है। इस योजना में भाग लेने के लिए कक्षा दसवीं में 70% अंकों की बाध्यता को समाप्त कर दिया गया है तथा आप कोई भी विद्यार्थी इस योजना का लाभ ले सकता है।

सुपर 100 परीक्षा कब होगी (Super 100 Exam Date)

एमपी सुपर हंड्रेड परीक्षा के लिए आधिकारिक रूप से परीक्षा तिथि की घोषणा नहीं हुई है लेकिन आवेदन प्रक्रिया चालू हो गई है तथा अगले महीने से ही पर हंड्रेड परीक्षा कीजानकारी प्राप्त हो जाएगी। एमपी सुपर 100 परीक्षा फॉर्म 20 मार्च 2024 से भरना चालू हो गए हैं तथा आवेदन की अंतिम डेट 30 अप्रैल 2024 है।

एमपी बोर्ड सुपर 100 सिलेबस और पेपर पैटर्न 2024

सुपर हंड्रेड परीक्षा के लिए कक्षा दसवीं तक का सिलेबस पर्याप्त होता है तथा दसवीं के स्तर के प्रश्न ही इस परीक्षा में पूछे जाते हैं इसके साथ ही कक्षा ग्यारहवीं और 12वीं के कुछ प्रश्न भी आ सकते हैं। विज्ञान संपर्क विद्यार्थियों के लिए भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं गणित अथवा जीव विज्ञान में से कोई एक विषय जबकि वाणिज्य संपर्क के विद्यार्थियों हेतु सांख्यिकी सामान्य अंक गणित तथा अर्थशास्त्र के विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं।

MP Super 100 Exam 2024 Application, Date, Syllabus, Book, Paper एमपी सुपर 100 परीक्षा की तैयारी कैसे करें ? » Apni Study

MP Super 100 Exam Pattern 2024

सुपर हंड्रेड परीक्षा ऑफलाइन माध्यम में आयोजित की जाती है, सुपर 100 परीक्षा पैटर्न 2024 के अनुसार Super 100 Exam में एक अंकों वाले 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे तथा डेढ़ घंटे की परीक्षा के अंदर सही उत्तर ओएमआर शीट में भरना होगा। तीनों समूह के विद्यार्थियों के लिए प्रश्न पत्र अलग-अलग रहते हैं तथा विद्यार्थी तीनों में से कोई एक विषय का पेपर ही दे सकता है। सुपर हंड्रेड परीक्षा के अंतर्गत कक्षा दसवीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम के प्रतिशत पर भी 50 अंक रहते हैं अर्थात सुपर हंड्रेड के मूल्यांकन के लिए कुल पूर्णाक 150 अंक रहता है।

Best Book For MP Super 100 Exam

सुपर हंड्रेड परीक्षा की तैयारी के लिए मध्य प्रदेश पाठ्य पुस्तक निगम द्वारा प्रदान की गई कक्षा दसवीं की एनसीईआरटी पुस्तक उपयोग कर सकते हैं इसके साथ ही मार्केट में कई प्रकार की MP Super 100 Exam Books रेफरेंस बुक भी उपलब्ध होती है आप सुपर हंड्रेड परीक्षा की तैयारी के लिए मार्केट से भी कोई भी अच्छी किताब ला सकते हैं इसके साथ ही उपकार अथवा अरिहंत पब्लिकेशन की तरफ से भी सुपर हंड्रेड परीक्षा हेतु Book For MP Super 100 पब्लिश की जाती हैं।

एमपी सुपर 100 परीक्षा की तैयारी कैसे करें

सुपर हंड्रेड एग्जाम की तैयारी करने के लिए कक्षा दसवीं के पूरे सिलेबस को अच्छी तरह से तैयार कर ले एवं किसी रेफरेंस बुक से कुछ प्रश्न हल करें तथा पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को देखकर प्रश्नों का अनुमान करें तथा किस तरह से प्रश्न आ सकते हैं इसका अभ्यास करें। पिछले वर्षों के सुपर हंड्रेड पेपर का अभ्यास अवश्य करें इससे आपके कई सारे क्वेश्चन कन्फर्म हो जाएंगे।

Super 100 Application Form 2024 Kaise Bhare

सुपर 100 परीक्षा का एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से भर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-

MP Super 100 Exam 2024 Application, Date, Syllabus, Book, Paper एमपी सुपर 100 परीक्षा की तैयारी कैसे करें ? » Apni Study
  • एमपी सुपर हंड्रेड परीक्षा का फॉर्म भरने के लिए ऑफिशल वेबसाइट एमपी mpsos.mponline.gov.in पर जाना होगा
  • Home Page पर जाने के बाद Services के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • इसके बाद Super 100 Application Form 2024 Fill पर क्लिक करें
  • आपके सामने MP Super 100 Examination Form 2024 ओपन होगा
  • अब अपना एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं का रोल नंबर दर्ज करें एवं कैप्चा कोड भरने के बाद सबमिट कर दें।
Super 100 Exam Fees₹130/-

mp super 100 exam question paper pdf Download

सुपर हंड्रेड परीक्षा के पेपर डाउनलोड करने के लिए आपको अपनी स्टडी के ऑफिशियल ग्रुप मे ज्वाइन होना पड़ेगा जहां पर super 100 exam की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न एवं question paper pdf भी प्रदान की जाती है। mp super 100 exam question paper pdf Download करने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें। पिछले वर्षों के सुपर हंड्रेड परीक्षा के प्रश्न पत्र डाउनलोड करके आप प्रश्नों की समझ के सकते हैं।

MP Super 100 Paper Bio Group (1)Pdf Download
(2)Pdf Download
MP Super 100 Paper math Group (1)Pdf Download
(2)Pdf Download

एमपी सुपर 100 योजना चयन प्रक्रिया (Super 100 Selection Process)

सुपर 100 योजना के तहत परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों का चयन राज्य स्तर पर मेरिट सूची के आधार पर किया जाता है। शासकीय मल्हार आश्रम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इंदौर में गणेश जी विज्ञान एवं वाणिज्य समूह हेतु प्रत्येक की 51 सीट हैं अर्थात कुल 153 सीट उपलब्ध हैं, ऐसा ही शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोपाल में सीटों की उपलब्धता है। उपलब्ध सीटों की संख्या के बराबर ही वेटिंग लिस्ट तैयार की जाती है जब मेरिट वाले विद्यार्थियों का चयन किसी वजह से नहीं होता है तो वेटिंग लिस्ट वाले विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाता है।

सुपर 100 योजना की कुछ विशेषताएं जिनका आपके लिए जानना आवश्यक है-

  • चयनित छात्रों को निशुल्क छात्रावास एवं निशुल्क कोचिंग की सुविधा प्रदान की जाती है।
  • सुपर हंड्रेड परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों को जेब खर्च हेतु प्रतिमा 150 रुपए प्रदान किए जाते हैं।
  • NEET/Jee/CA प्रतियोगी परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों की कॉलेज फीस सरकार के द्वारा भरी जाती है।

Super 100 Exam 2024 Important Dates

Application Starts From 20th march 2024
Last Date to applyTill 30th April
Exam DateNot Announced

IMPORTANT LINKS

Official Website Click Here
Application LinkClick Here
Admit CardClick Here
Paper Pdf DownloadClick Here

#Faqs Related to MP Super 100 Pariksha 2024

एमपी सुपर हंड्रेड योजना क्या है?

एमपी सुपर हंड्रेड योजना के तहत विद्यार्थियों को जेईई/नीट/सीए की मुफ्त में कोचिंग कराई जाती है।

सुपर 100 परीक्षा कब होंगी?

सुपर 100 परीक्षा की तिथि घोषित नहीं हुई है।

MP Super 100 का फॉर्म कौन भर सकता है?

सरकारी विद्यालय के विद्यार्थी जिन्होने 10वीं पास कर ली है वे सुपर 100 योजना में आवेदन कर सकते हैँ ।

Hindi blogger sharing important education news like exam results, government schemes, and scholarships in simple, clear posts, helping readers stay informed and empowered.