MP Board Pariksha Adhyayan V/s Pariksha Bodh 2025 परीक्षा अध्ययन और बोध में से क्या लें, इससे आता है पेपर

MP Board Pariksha Adhyayan & Pariksha Bodh 2025 Class 9th 10th 11th 12th All Subjects PDF : एमपी बोर्ड शिवलाल परीक्षा अध्ययन एवं परीक्षा बोध में कौन अच्छा है और पेपर में किस से प्रश्न आते हैं। इस आर्टिकल के माध्यम से एमपी बोर्ड के सभी विद्यार्थियों कोई है समझ में आ जाएगा कि अध्ययन या परीक्षा बोध किस में से पढ़ना चाहिए ताकि बोर्ड परीक्षा में 90% या उससे अधिक अंक प्राप्त कर सके।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
MP Board Pariksha Adhyayan & Pariksha Bodh 2025
एमपी बोर्ड शिवलाल परीक्षा अध्ययन एवं परीक्षा बोध 2025

Overview – MP Board Pariksha Adhyayan and Pariksha Bodh 2025

TopicMP Board Preparation Books 2025
BoardMadhya Pradesh Board Of Secondary Education Bhopal (MPBSE)
BooksPariksha Bodh and Pariksha Adhyayan
Class 9th 10th 11th 12th
Exam MP Board Annual Exams 2025
Official website Mpbse.nic.in

एमपी बोर्ड परीक्षा 2025 कक्षा 9वीं 10वीं 11वीं 12वीं

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल एवं लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा कक्षा 9वी 11वीं एवं 10वीं 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं की समय सारणी जारी कर दी गई है और अब विद्यार्थियों के पास वार्षिक परीक्षा की तैयारी के लिए बहुत कम समय बचा हुआ है।

गौरतलब है कि कक्षा नौवीं की वार्षिक परीक्षाएं 5 फरवरी 2025 बुधवार से एवं कक्षा ग्यारहवीं की वार्षिक परीक्षा 3 फरवरी 2025 सोमवार से शुरू होने वाली है इसके साथ ही बोर्ड द्वारा जारी किए गए समय सारणी के अनुसार 27 फरवरी से दसवीं कक्षा एवं 25 फरवरी से 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं भी शुरू हो जाएंगे।

read : MP Board 9th 11th Varshik Pariksha Time Table 2025 एमपी बोर्ड 9वीं 11वीं वार्षिक परीक्षा टाइम टेबल जारी, यहां देखें

शिवलाल परीक्षा अध्ययन और परीक्षा बोध 2025

MP Board Pariksha Bodh 2025

एमपी बोर्ड कक्षा 9वी से 12वीं तक के विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षाओं की तैयारी हेतु प्रतिवर्ष परीक्षा अध्ययन एवं परीक्षा बोध मार्केट में लॉन्च की जाती है जिसके माध्यम से विद्यार्थी त्रैमासिक अर्धवार्षिक और वार्षिक तीनों परीक्षाओं की तैयारी करके अच्छे अंक लाना चाहते हैं किंतु वे यह समझने में असमर्थ है की परीक्षा अध्ययन या परीक्षा बोध में से कौन सी पुस्तक बेस्ट रहेगी और किस में से बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक आ सकते हैं इन सभी सवाल के जवाब के लिए इस आर्टिकल के अंत तक बन रहे।MP Board Pariksha Adhyayan and Pariksha Bodh 2025 संबंधित सभी सवालों के जवाब इस लेख के माध्यम से विषय विशेषज्ञों के सुझाव के द्वारा दिए जा रहे हैं।

read : MP Board Time Table 2025 Class 10th 12th PDF एमपी बोर्ड टाइम टेबल 2025 कक्षा 10वीं 12वीं, एग्जाम डेट देखें

परीक्षा अध्ययन और बोध से कितने पर्सेंट आता है

एमपी में वार्षिक परीक्षाओं की तैयारी के लिए विद्यार्थी मार्केट में उपलब्ध परीक्षा अध्ययन परीक्षा बोध और प्रश्न बैंक को लेकर तैयारी करना चाहते हैं लेकिन विद्यार्थियों का प्रश्न यह रहता है कि अगर इन सभी पुस्तकों को यदि पूरा पढ़ने तो कितने परसेंट परीक्षा में बन सकेंगे। के साथ ही पेपर में कितने प्रश्न इन परीक्षा अध्ययन परीक्षा बोध और प्रश्न बैंक से आता है ताकि केवल इनको पढ़कर के ही परीक्षा में पास हुआ जा सके।

कई बच्चे तो अपने स्कूल के नोट्स एनसीआरटी पुस्तकों आदि को छोड़कर केवल परीक्षा अध्ययन या परीक्षा बोध के भरोसे ही बैठ जाते हैं और सोचते हैं कि केवल इनको पढ़कर ही पूरे प्रश्न पेपर है फसेंगे और अच्छे खासे नंबर आ सकेंगे किंतु इसे इतने प्रश्न नहीं आते की विद्यार्थी टॉप कर सके या अच्छे परसेंटेज बोर्ड के पेपर में बना सके।

इनसे कितने प्रश्न वार्षिक परीक्षा पेपर में आते हैं

परीक्षा अध्ययन परीक्षा बोध से वार्षिक परीक्षा में कितने प्रतिशत प्रश्न आते हैं और क्या इनको पढ़ना सही है अथवा नहीं इसका सबसे बढ़िया जवाब पुराने विद्यार्थी दे सकते हैं जो इन कक्षाओं में पड़कर पास हो चुके हैं और जिन्होंने इस पुस्तकों का उपयोग किया हुआ है। मध्य प्रदेश की स्कूलों के पुराने विद्यार्थियों के मुताबिक वार्षिक परीक्षा में परीक्षा अध्ययन अथवा प्रश्न बैंक से ज्यादा प्रश्न नहीं आते हैं इसलिए विद्यार्थियों को पूरा निर्भर नहीं होना चाहिए।

परीक्षा अध्ययन और बोध इतनी पॉपुलर क्यों है

यदि एमपी बोर्ड की वार्षिक परीक्षा में MP Board Pariksha Adhyayan & Pariksha Bodh से प्रश्न नहीं आते हैं तब विद्यार्थियों के बीच इतनी पॉपुलर क्यों है और क्यों टीचर्स इसे ही लेने के लिए विद्यार्थियों को सलाह देते हैं। दरअसल परीक्षा अध्ययन और परीक्षा बोध में से पूरातो नहीं आता है किंतु कुछ खास बिंदु होते हैं जो परीक्षा अध्ययन और परीक्षा बोध में दिए जाते हैं जिनसे विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी करने में काफी सहायता मिलती है।

MP Board Pariksha Adhyayan 2025 Class 9th 10th 11th 12th All Subjects PDF

एमपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए शिवलाल परीक्षा अध्ययन एक बेहतरीन विकल्प है। अक्सर देखा जाता है कि कई छात्र बोर्ड परीक्षा नजदीक आने पर ही पढ़ाई में गंभीरता दिखाते हैं और कम समय में अच्छे अंक प्राप्त करने की उम्मीद करते हैं। लेकिन स्कूलों में चलने वाली त्रैमासिक परीक्षाएं, यूनिट टेस्ट और अन्य गतिविधियां उनके व्यवस्थित अध्ययन में बाधा बनती हैं। ऐसे में यह पुस्तक छात्रों की परेशानी को दूर करने में मदद करती है।


चाहे छात्र अत्यधिक होशियार हो या औसत, यह पुस्तक सभी के लिए उपयोगी साबित होती है। इस पुस्तक का प्रकाशन शिवलाल अग्रवाल एंड कंपनी द्वारा किया जाता है, जो हर साल एमपी बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए इसे अपडेट कर बाजार में लाती है। त्रैमासिक परीक्षाओं के बाद, सितंबर के महीने से यह पुस्तक कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं के लिए उपलब्ध हो जाती है। इसे छात्र किसी भी बुक स्टोर से खरीद सकते हैं और अपनी तैयारी को आसान बना सकते हैं। कई विद्यार्थी इसे ऑनलाइन डाउनलोड करने के विकल्प भी खोजते हैं, लेकिन इस पुस्तक का लाभ उठाने के लिए इसे बाजार से खरीदना ही बेहतर है। यह न केवल परीक्षा की दृष्टि से अत्यधिक महत्वपूर्ण है, बल्कि छात्रों को उनके समय और मेहनत का सही उपयोग करने में भी मदद करती है।

Read : MP Super 100 Yojana 2025 Form एमपी सुपर 100 योजना से Free में करें NEET, JEE, CLAT की कोचिंग

ये है इनकी खासियत

मध्य प्रदेश में परीक्षा की तैयारी के लिए विद्यार्थियों के बीच सबसे ज्यादा प्रचलित परीक्षा अध्ययन और परीक्षा बोध में पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों के सेट दिए रहते हैं इसके साथ ही प्रत्येक अध्याय के अंदर महत्वपूर्ण प्रश्नों के साथ किस वर्ष कौन सा प्रश्न परीक्षा में पूछा गया था इसकी जानकारी भी दी जाती है इसके साथ ही एनसीईआरटी पुस्तक के भी महत्वपूर्ण प्रश्न परीक्षा अध्ययन और परीक्षा बोध में दिए रहते हैं।

परीक्षा अध्ययन और बोध की विशेषताएं

शिवलाल परीक्षा अध्ययन और परीक्षा बोध पुस्तकों की विशेषताएं छात्रों के लिए एक अद्भुत शैक्षणिक संसाधन प्रदान करती हैं, जो नवीनतम सिलेबस और ब्लूप्रिंट पर आधारित हैं। यह पुस्तकें मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा के अनुरूप पैटर्न को ध्यान में रखकर तैयार की गई हैं, ताकि छात्र परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करें।


इनमें विगत वर्षों के प्रश्न पत्रों का समावेश है, जो छात्रों को पिछले परीक्षा पैटर्न को समझने और महत्वपूर्ण प्रश्नों का अभ्यास करने का अवसर देता है। इसके अतिरिक्त, चार सेट आदर्श प्रश्न पत्र दिए गए हैं, जो छात्रों को वास्तविक परीक्षा का अनुभव प्रदान करते हैं। प्रश्न-उत्तर संग्रह को सरल और संतुलित रूप से प्रस्तुत किया गया है, ताकि सभी स्तर के छात्र इसे आसानी से समझ सकें। विषय विशेषज्ञों द्वारा निर्मित यह पुस्तकें केवल परीक्षा की दृष्टि से आवश्यक सामग्री को समाहित करती हैं, जिससे छात्र कम समय में अधिक सटीक और प्रभावी तैयारी कर सकें।

Mp board Pariksha adhyayan 2025

इनकी सबसे बड़ी विशेषता है कि यह उचित मूल्य पर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों में उपलब्ध हैं, जो छात्रों को अपनी सुविधा के अनुसार इन्हें प्राप्त करने का विकल्प देती हैं। कुल मिलाकर, शिवलाल परीक्षा अध्ययन और परीक्षा बोध पुस्तकों के माध्यम से छात्र अपनी तैयारी को न केवल व्यवस्थित बल्कि उच्चस्तरीय बना सकते हैं, जिससे उनकी सफलता की संभावना बढ़ जाती है।

शिवलाल परीक्षा और परीक्षा बोध को कैसे पढ़ें ?

परीक्षा मैं सफलता पाने और अच्छे अंकों से ट्रेन होने के लिए आवश्यक है कि छात्र केवल परीक्षा देना तो परीक्षा बोध के सहारे ना रहें। सरकार द्वारा स्कूलों में उपलब्ध की जाने वाली NCERT पुस्तकों और अपने नोट्स का उपयोग करते हुए परीक्षा अध्ययन और परीक्षा बोध की हेल्प लें। तेरी परीक्षा अध्ययन और परीक्षा बोर्ड का उपयोग अच्छी तरह से किया जाए तो निश्चित सफलता मिलेगी विद्यार्थियों को इन पुस्तकों में से हर एक चीज पढ़ने की आवश्यकता नहीं होती है केवल महत्वपूर्ण बिंदुओं जैसे पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को ध्यान में रखकर और एनसीईआरटी के दिए हुए महत्वपूर्ण प्रश्नों को याद करके अच्छे अंक ले जा सकते हैं।

read : [MMVY] MP Medhavi Vidyarthi Yojana 2025 एमपी मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना 2025, अब फ्री में करें इन कॉलेजों की पढ़ाई

किन चीजों को नहीं पढ़ें ?

परीक्षा अध्ययन और परीक्षा बोध को विद्यार्थी परीक्षा के जल्द तैयारी के लिए उपयोग में लाते हैं किंतु यदि आप उन्हें पूरा पढ़ने बैठ जाते हैं तो आपका समय व्यर्थ होगा और रिजल्ट कब मिलेगा ऐसे में कुछ महत्वपूर्ण बातें ध्यान में रखें।

परीक्षा अध्ययन और परीक्षा बोध के अंदर यह एक महत्वपूर्ण बात होती है कि उनमें सभी विषयों के लिए ब्लूप्रिंट दिया जाता है जिससे विद्यार्थी प्रत्येक अध्याय पर कितने प्रश्न आने वाले हैं और कितने अंक के प्रश्न आ सकते हैं इसका अंदाजा लगा सकते हैं।

इनमें दिए जाने वाले वस्तुनिष्ठ प्रश्नों जैसे कि सही विकल्प सही जोड़ी सत्य सत्य एक साथ एक वाक्य में उत्तर इस तरहके प्रश्न उत्तर को ध्यान पूर्वक पढ़कर याद कर लें। किंतुइनमें दिए जाने वाले बड़े प्रश्नों के उत्तरों को कृपयाखुद से तैयार करें अपने नोट्स पढ़ कर उत्तर बनाएं और उनको याद करें क्योंकि यहां दिए जाने वाले अधिकतर सवालों के जवाब काफी कठिन भाषा और कंफ्यूज करने वाले तरीके से बनाएं रहते हैं।

एमपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करे ?

मध्य प्रदेश मैं कक्षा नौवीं से 12वीं तक की वार्षिक परीक्षा में पूछे जाने वाले अधिकतर प्रश्न पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र होते हैं जो कि कई बार परीक्षाओं में आ चुके हैं ऐसे में विद्यार्थियों को चाहिए कि वह इनका पता लगाएं और जो प्रश्न बार-बार परीक्षाओं में आते रहे हैं उन पर विशेष ध्यान देकर उनकी तैयारी करें।

परीक्षा अध्ययन और परीक्षा बोध में इन प्रश्नों की विशेष सूची तैयार की जाती है जिसे पढ़कर विद्यार्थी कम समय में पिछले वर्ष के महत्वपूर्ण प्रश्न को देख सकते हैं इसके साथ ही वार्षिक परीक्षा में 40% अंक वस्तुनिष्ठ प्रश्न से आ सकते हैं जबकि विद्यार्थियों को सिर्फ 33% अंक ही पास होने के लिए चाहिए इसलिए इन वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को ध्यान से पढ़ें और कम समय में अधिक अंक लाने का प्रयास करें।

read : MP Board Marksheet Correction 2025 एमपी बोर्ड मार्कशीट करेक्शन कैसे करें, नाम जन्मतिथि फोटो और स्पेलिंग में संशोधन

MP board Exam 2025 Important Dates

कक्षापरीक्षा प्रारंभ तिथिपरीक्षा प्रारंभ दिन
कक्षा 9वीं5 फरवरी 2025बुधवार
कक्षा 11वीं3 फरवरी 2025सोमवार
कक्षा 10वीं27 फरवरी 2025गुरुवार
कक्षा 12वीं25 फरवरी 2025मंगलवार

Pariksha adhyayan and Bodh Links

Shivlal Pariksha adhyayan Click Here
official group Click here

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में दी गई मेरी जानकारी के अनुसार विद्यार्थी परीक्षा बोध अथवा परीक्षा अध्ययन किसी में से भी पढ़ाई करके अपने अच्छे अंक ला सकते हैं किंतु उन्हें इन पर भरोसा नहीं करना चाहिए अपनी पढ़ाई एनसीईआरटी किताब और शिक्षकों द्वारा बनवाए गए नोट्स के अनुसार कर सकते हैं साथ ही थोड़ी बहुत मदद के लिए इन पुस्तकों का सहारा लिया जा सकता है किंतु पूरी तरह से निर्भर हो जाना सही नहीं है।

#FAQs Related to MP Board Pariksha Adhyayan and Pariksha Bodh 2025

Q.1 क्या परीक्षा अध्ययन अथवा परीक्षा बोर्ड से पढ़ाई करनी चाहिए ?

वार्षिक परीक्षा की तैयारी के लिए ये उपयोगी है किंतु पूरी तरह से इन पर निर्भर नहीं होना चाहिए।

Q.2 परीक्षा अध्ययन पीडीएफ कहां से डाउनलोड करें ?

परीक्षा अध्ययन और परीक्षा बोध की पीडीएफ डाउनलोड या शेयर करना गैरकानूनी है आप मार्केट से परीक्षा अध्ययन की पुस्तक खरीद सकते हैं।

Hindi blogger sharing important education news like exam results, government schemes, and scholarships in simple, clear posts, helping readers stay informed and empowered.

Leave a comment